रक्तदान महादान: लखनऊ में कारोबारी समुदाय का सराहनीय कदम

0
110

लखनऊ। गांधी जयंती पर लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंटस एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को नेक्सेस होटल, चारबाग में हुआ। रक्तदान शिविर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों व उनके परिजनों से बढ़-चढ़कर भाग लिया।

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन केजीएमयू ब्लड बैंक की हेड डॉ तूलिका चंद्रा के नेतृत्व में हुआ। कैंप में चिकित्सकों ने रक्तदाताओं की प्रारंभिक जांच कर सुरक्षित रक्तदान कराया गया। रक्तदान के बाद उन्हें प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंटस एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रमनदीप सिंह बहल, दिनेश अग्रवाल सहित अनेक कारोबारी शामिल रहे।

गांधी जयंती : लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंटस एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन का रक्तदान शिविर आयोजित

कार्यक्रम संयोजक रमनदीप सिंह बहल ने बताया कि इस वर्ष आयोजित 16वें रक्तदान शिविर में 48 रक्तदाताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।

अब तक आयोजित शिविरों में लगभग 1000 यूनिट से ज्यादा रक्तदान कर चुके हैं। लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंटस एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सेवा और परोपकार के संदेश को समर्पित है।

इस शिविर का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करने और जरूरतमंदों की जान बचाने में योगदान देना है। यह रक्तदान महादान है, जो तीन लोगों का जीवन बचा सकता है। गांधीजी के शांति और अहिंसा के मूल्यों से प्रेरित होकर, हम अपने समुदाय के सभी स्वस्थ व्यक्तियों को इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए हर वर्ष आमंत्रित करते हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान, ली जीवन बचाने की शपथ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here