लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 42 रन से जीता खिताब, बृजेश बने हीरो

0
104

लखनऊ के चौक स्थित क्रिकेट अकादमी ग्राउंड पर आज खेले गए सद्भावना क्रिकेट अकादमी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली को 42 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ क्रिकेट अकादमी ने 35 ओवर में 183 रन बनाए।

टीम की ओर से इब्राहिम रज़ा ने 38, कप्तान बृजेश ने 33 और अनवर हुसैन ने 27 रन की अहम पारियां खेलीं। पूर्वांचल स्पोर्ट्स की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान रविंद्र जाधव ने 3 विकेट झटके, जिनमें दो ओवर मेडन भी शामिल रहे। इसके अलावा अर्चित, अंकित और दीपक ने 1-1 सफलता हासिल की।

जवाब में एक समय पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली 100 रन पर 3 विकेट के साथ मज़बूत स्थिति में था और जीत की ओर अग्रसर दिख रहा था। लेकिन मध्यक्रम के अचानक लड़खड़ाने से पूरी टीम 28वें ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। कप्तान बृजेश ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और अपनी टीम को फाइनल जितवा दिया।

बृजेश को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया, वहीं पूर्वांचल की ओर से शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान रविंद्र जाधव को “फाइटर ऑफ द मैच” का खिताब मिला। बल्लेबाजी में अंकित (31 रन) और अर्चित सर्राफ़ (25 रन) ने टीम को मज़बूती देने का प्रयास किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि विकलांग भारतीय क्रिकेटर संतोष गुप्ता एवं विशेष अतिथि अरशी रज़ा एव अब्बास रज़ा पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी तथा विक्रम नाग उपस्थित रहे।

आयोजक बीसीसीआई लेवल-2 कोच शानू काज़मी क़मर ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। मैच के दौरान पूर्वांचल स्पोर्ट्स के कोच शौज़ब हुसैन, सम्राट,मसूरवा और इनामुद्दीन बाथिंग कोच भी मौजूद रहे।

हालांकि खिताब चंदौली की टीम के हाथ से फिसल गया, लेकिन उनके प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। खासकर कप्तान रविंद्र जाधव की कप्तानी और संघर्षपूर्ण खेल ने यह साबित कर दिया कि पूर्वांचल स्पोर्ट्स की टीम भविष्य में और भी मज़बूती से वापसी करेगी।

ये भी पढ़ें : भारत ए ने ऑस्ट्रेलिया ए पर दर्ज की रिकॉर्ड जीत, श्रेयस-प्रियांश के शतक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here