संदीप वांगा निर्देशित ‘स्पिरिट’ में दीपिका पादुकोण ने आठ घंटे काम करने की शर्त रखी। वह अपनी बेटी की परवरिश में ज्यादा समय देना चाहती थी। इसके चलते उनको फिल्म ‘स्पिरिट’ से हटा दिया गया।
एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा, ‘मैं इस बात काे लेकर मुखर रही हूं कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बदलाव लेकर आऊं। क्योंकि यह बहुत ही क्रूर है। हमारी एक आदत है कि ये तो चलता है।
लेकिन मैं उनमें से हूं, जो चाहती है कि चीजें बेहतर हों। अगर हम खुद को एक इंडस्ट्री कहते हैं लेकिन एक इंडस्ट्री की तरह काम नहीं करते हैं। हम बहुत डिसऑर्गेनाइज इंडस्ट्री हैं। अब समय आ गया है कि हम एक सिस्टम बनाए, एक बेहतर वर्किंग कल्चर बनाएं।
इसी इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा कि वह किसी का नाम लेकर बखेड़ा नहीं करना चाहती हैं। लेकिन कई मेल एक्टर्स बॉलीवुड में हैं, जो कई साल से सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं। यहां तक कि वीकएंड पर तो काम करते ही नहीं है। इन बातों को उठाकर दीपिका फीमेल एक्ट्रेस के लिए भी एक बेहतर वर्किंग कल्चर फिल्म इंडस्ट्री में बनाना चाहती हैं।
बताते चलें कि दीपिका वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के लिए मध्य प्रदेश गई थीं। वहां उन्होंने अपने फाउंडेशन लिव लव लाफ के 10 साल पूरे होने को सेलिब्रेट किया।
एक्ट्रेस का यह फाउंडेशन देशभर में मेंटल हेल्थ को लेकर जागरूकता फैलाने में अहम रोल निभा रहा है। दीपिका की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो वह शाहरुख की फिल्म ‘किंग’ कर रही हैं। इस एक्शन फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी एक्टिंग कर रही हैं।
ये भी पढ़े : गौहर के फेम व काम को लेकर इस्माइल दरबार की पिछड़ी सोच से फैंस खफा