पांच दशकों की यादगार कॉमेडी का अंत, दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन

0
69

दिग्गज अभिनेता और अपनी अद्भुत कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले गोवर्धन असरानी का निधन हो गया है। असरानी ने हिंदी सिनेमा में अहम योगदान दिया था, और उनके कई किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जीवित हैं।

5 दशक तक असरानी ने काम किया और 350 से ज्यादा फिल्में की है। उनकी कॉमेडी और जबरदस्त एक्टिंग हर बड़ी फिल्म की बैकबोन थी। असरानी को 1970 में सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली।

उनकी कई कामयाब फिल्में हैं मेरे अपने, कोशिश, बावर्ची, परिचय, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, रफू चक्कर और उनका सबसे हिट किरदार जेलर वाली फिल्म शोले। उनकी डायलॉग डिलीवरी इतनी परफेक्ट होती थी कि ना सिर्फ दर्शक बल्कि क्रिटिक्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते थे।

उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल भी निभाया, जैसे चला मुरारी हीरो बनने जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया था और लिखा भी था। उन्होंने सलाब मेमसाब फिल्म भी डायरेक्ट की थी। गुजराती सिनेमा में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया है।

अभिनेता के मैनेजर बाबूभाई थिबा ने बताया कि वह थोड़े अस्वस्थ थे। सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। आज अपराह्न तीन बजे उनका निधन हो गया। चिकित्सकों ने हमें बताया कि उनके फेफड़ों में पानी जमा हो गया था।

असरानी का अंतिम संस्कार आज शाम सांताक्रूज़ श्मशान घाट पर हुआ, जिसमें परिवार और करीबी मित्र शामिल हुए। थिबा ने कहा कि हमने उनके निधन के बारे में किसी को नहीं बताया, क्योंकि उनकी इच्छा थी कि हम इसे निजी रखें। असरानी के परिवार में उनकी पत्नी हैं।

अक्षय कुमार ने अपने एक्स हैंडल पर असरानी संग अपनी एक तस्वीर साझा करके लिखा, ‘असरानी जी के निधन से स्तब्ध हूं। एक हफ्ते पहले ही ‘हैवान’ की शूटिंग के दौरान हमने एक-दूसरे को कसकर गले लगाया था। बहुत प्यारे इंसान थे। उनकी कॉमिक टाइमिंग लाजवाब थी।

मेरी सभी चर्चित फिल्मों ‘हेरा फेरी’ से लेकर ‘भागम भाग’, ‘दे दना दन’, ‘वेलकम’ और अब ‘भूत बंगला’ और ‘हैवान’ तक… मैंने उनके साथ बहुत काम किया और काफी कुछ सीखा।’

अक्षय ने आगे लिखा, ‘हमारी इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। भगवान आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे असरानी सर। हमें हंसने के लाखों कारण देने के लिए। ओम शांति।’

ये भी पढ़े : गबरू के रूप में लौटे सनी देओल, जन्मदिन पर फैंस को मिला खास तोहफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here