फिल्म लव एंड वॉर के चलते आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल खबरों में हैं। संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म में एक लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा जिसे देखने का इंतजार हो रहा है।
बताया जा रहा है कि फिल्म की अधिकतर शूटिंग हो चुकी है अब बस अंतिम के 20 दिन शूट होना है। पहले ये 20 दिन का शूटिंग शेड्यूल इटली में शूट होने की प्लानिंग थी। लेकिन अब निर्देशक ने तय किया है कि वो मुंबई स्टूडियो को ही इटली बनाएंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक संजय लीला भंसाली ने अक्टूबर की शुरुआत में फिल्म का नया शेड्यूल शुरू किया था। इस दौरान एक खूबसूरत इटालियन क्लब का सेट बनाया गया, जहां वो सीक्वेंस शूट किए गए जो असल में इटली में शूट करने का प्लान था।
रिपोर्ट के अनुसार, “इटली का शेड्यूल काफी जटिल और समय लेने वाला साबित हो रहा था। संजय लीला भंसाली शानदार लुक और ग्रैंड तो चाहते ही थे, लेकिन सेट पर पूरा कंट्रोल भी रखना चाहते थे।

इसलिए उन्होंने 70 के दशक की इटली को मुंबई में ही रीक्रिएट करने का फैसला किया।” बताया गया कि दिवाली से पहले भंसाली ने अपने तीनों लीड एक्टर्स के साथ 10 दिन का शूट पूरा किया।
फिलहाल टीम ब्रेक पर है और फिल्म का आखिरी शेड्यूल अक्टूबर के आखिर में शुरू होगा। इस फाइनल 20-दिन के शेड्यूल में फिल्म का क्लाइमैक्स शूट किया जाएगा।
कुछ दिन पहले आलिया भट्ट की सेट से लीक हुई तस्वीरों ने डायरेक्टर को परेशान कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने साफ कह दिया कि किसी भी एक्टर्स का लुक या शूट डिटेल्स अब ऑनलाइन लीक नहीं होने चाहिए। यही वजह है कि प्रोडक्शन टीम अब शूट लोकेशन की जानकारी यूनिट को शूट के ठीक पहले देगी।
रिपोर्ट्स में आगे बताया गया है कि इस साल दिसंबर के मध्य तक फिल्म की शूटिंग खत्म करने की प्लानिंग है। इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। ये फिल्म ईद के मौके पर यानी 20 मार्च को रिलीज होगी। फिलहाल रिलीज डेट में बदलाव नहीं हुआ है।
ये भी पढ़े : स्पिरिट का ऑडियो टीजर पांच भाषाओं में रिलीज, फैंस हुए उत्साहित













