अब धरती से आसमान तक वंदे मातरम गान उठेगा : ओपी श्रीवास्तव

0
432

लखनऊ : “अगर लहू में स्वाभिमान है, रग-रग में तूफ़ान उठेगा, धरती से आसमान तक वंदे मातरम गान उठेगा…”
ऐसे जोश और देशभक्ति के नारों के बीच लखनऊ पूर्वी विधानसभा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर भव्य राष्ट्रीय एकता यात्रा का आयोजन हुआ।

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूर्वी विधानसभा में राष्ट्रीय एकता यात्रा आयोजित

यात्रा का शुभारंभ सरस्वती शिशु मंदिर, सेक्टर-ए, इंदिरा नगर से प्रारम्भ हुआ। पैदल मार्च करते हुए यात्रा भूतनाथ मार्केट पहुँची, जहाँ स्थानीय व्यापारियों एवं नागरिकों ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद यात्रा लक्ष्मणपुरी स्थित फॉर्मेटिव डे स्कूल पहुँची, जहाँ सभा एवं जलपान की व्यवस्था की गई।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि “अंग्रेज भारत को दो नहीं, बल्कि 565 टुकड़ों में बाँटने की साज़िश कर रहे थे।

ऐसे नाजुक समय में अदम्य इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प के धनी लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपनी सूझबूझ और कूटनीतिक कौशल से 565 में से 562 रियासतों को भारत में विलय कराया। उन्होंने अपने अकेले प्रयास से भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण बनाए रखा।”

यात्रा के दूसरे चरण में फॉर्मेटिव डे स्कूल से मिठाईवाला चौराहा होते हुए यात्रा महामना मालवीय इंटर कॉलेज, गोमती नगर पहुँची, जहाँ इसका समापन हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व मंत्री मोहसिन रज़ा, अभियान संयोजक राकेश सिंह, महानगर महामंत्री रामअवतार कन्नौजिया एवं महिला मोर्चा अध्यक्ष सीता नेगी सहित मंडल अध्यक्षगण, पार्षदगण, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, समाजसेवी, वरिष्ठजन, महिलाएँ एवं युवा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम हर्षोल्लास, देशभक्ति और संगठन शक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। इस अवसर पर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम” के जयघोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।

ये भी पढ़ें : जय छठी मैया : विधायक ओपी श्रीवास्तव ने घाटों पर श्रद्धालुओं के साथ मनाया छठ महापर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here