50वीं वर्षगांठ के खास मौके पर रमेश सिप्पी निर्देशित कल्ट फिल्म ‘शोले’ 4K वर्जन में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। इस बार ‘शोले- द फाइनल कट’ के रूप में आएगी।
इस बार दर्शकों को फिल्म ‘शोले’ का मूल अंत देखने को मिलेगा, जिसे 1975 में आपातकाल के दौरान सेंसरशिप के कारण बदल दिया गया था। मूल सीन में ठाकुर (संजीव कुमार) गब्बर सिंह (अमजद खान) को बदले की भावना से स्पाइक वाले जूतों से मारते हैं। सेंसर बोर्ड ने इसे हिंसक मानकर हटा दिया था।
‘शोले’ फिल्म को 2004 में 30वीं वर्षगांठ पर 70 मिमी रीस्टोर किया गया। 2014 में 3D वर्जन और 2024 में 4K वर्जन शामिल है।
This is the biggest ever release of a restored film befitting the return of India’s most iconic film to the big screen 50 years since it was first released. Poster by Prashant Kanyalkar.
— Film Heritage Foundation (@FHF_Official) November 15, 2025
सबसे हालिया री-रिलीज की घोषणा 15 अगस्त 2025 को इसकी 50वीं वर्षगांठ के मौके पर की गई थी। अब यह फिल्म 12 दिसंबर, 2025 को पूरे भारत में 1,500 स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। ‘शोले’ ने 1975 में रिलीज के बाद से भारतीय संस्कृति पर गहरी छाप छोड़ी है। यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म है।
इस साल टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी इस फिल्म को सराहा गया। फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार और अमजद खान जैसे सितारों का अभिनय दर्शकों को बेहद पसंद आया। यही वजह है कि यह एक कल्ट फिल्म बन चुकी है।













