लखनऊ। अखिल भारत हिन्दू महासभा, उत्तर प्रदेश इकाई ने प्रदेश की राजधानी में हनुमान जी की प्रतिमा को खण्डित करने वालों की कड़ी निन्दा करते हुये इस मामले में कड़ी काररवाई की मांग की है और आरोप लगाया है कि इस तरह की घटना के पीछे राष्ट्रविरोधी ताकतें काम कर रही है।
मामले में की कड़ी काररवाई की मांग
ताकि इस तरह की घटनाओ को अंजाम देकर देश के माहौल को खराब किया जा सके। हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि हाल के कुछ वर्शों में प्रदेश में हिन्दू धार्मिक स्थलों में स्थापित देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुयी है।
इसको रोके जाने के लिये प्रदेश की योगी सरकार को कड़े कदम उठाने की अति आवष्यकता है। इस कड़े कदम के तहत पकड़े गये आरोपी और इसके पीछे काम कर रहे प्रमुख साजिशकर्ताओं को पता लगाकर उन पर रासुका लगाकर कठोर काररवाई की जाये।
ये भी पढ़े : हिन्दू महासभा प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी को सुरक्षा की मांग, सौंपा ज्ञापन
मालूम हो कि इस घटना की जानकारी सामने आते ही हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस प्रशासन से तत्काल कड़ी काररवाई की मांग उठायी। श्री त्रिवेदी ने कहा कि प्रदेष की राजधानी में मन्दिर में हिन्दू देवताओं की प्रतिमाओं को तोड़ा जाना कोई नई घटना नहीं है।
इस तरह की घटनायें प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में हो चुकी है, किन्तु आरोपियों के खिलाफ कड़ी काररवाई न होने से इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों के हौंसले बुलन्द होते जा रहे है।
हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने प्रदेश की योगी सरकार से मांग करते हुये कहा है कि इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त काररवाई के लिये कदम उठाना बहुत जरूरी है।