शिया पीजी कालेज शिक्षाशास्त्र विभाग ने मनाया साक्षरता दिवस

0
235

लखनऊ। शिक्षाशास्त्र विभाग शिया पीजी कालेज लखनऊ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अन्तरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर नारा लेखन ¼Slogan Writing½ / पोस्टर प्रतियोगिता ¼Poster Making½ का आयोजन महाविद्यालय के खतीबे अक़बर लाईब्रेरी में किया गया।

इस कार्यक्रम मे महाविद्यालय के विभिन्न विभाग के लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने सहभाग किया। छात्र छात्राओं ने साक्षरता दिवस पर विभिन्न प्रकार के नारे एवं पोस्टर बनाए तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.शबीहे रज़ा बाक़री ने व्याख्यान में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी महत्ता बताई।

ये भी पढ़े : शिया पीजी कालेज व एमएसएमई टेक्नोलाॅजी डेवलपमेंट सेंटर के मध्य एमओयू

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो.समीना शफीक़, प्रो.शफी हैदर आमिल, प्रो.मेंहदी अब्बास, डा.मज़ाहिर अली रिज़वी, डा. सादिक़ हुसैन आब्दी, डा.नगीना बानो, डा.आलोक यादव, डा.रवि प्रताप सिंह, डा.अर्चना सिंह, डा.मुनेंद्र सिंह एवं अजीत सिंह उपस्थित रहे। संचालन शिक्षाशास्त्र विभाग के डा.मोहम्मद अली तथा धन्यवाद ज्ञापन डा.कनीज़ मेंहदी जैदी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here