लखनऊ। लखनऊ के पीयूष पटेल सहित प्रयागराज के अंकित पाल व शिवम कुमार, वाराणसी के ऋषि सिंह, विनय विश्वकर्मा, संजीव, फैज ने प्रदेश स्तरीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार जीत से दबदबा बनाया।
भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में यूपी खेल निदेशालय व यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से आयोजित इस प्रतियोगिता की शुरुआत केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बाक्सिंग हॉल में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ध्रुवकांत ठाकुर (आईपीएस महानिदेशक, नागरिक सुरक्षा, यूपी) ने किया।
प्रदेश स्तरीय सीनियर बाक्सिंग प्रतियोगिता
मुख्य अतिथि का स्वागत लखनऊ के आरएसओ डा.अतुल सिन्हा ने किया। इस अवसर पर यूपी बाक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद कुमार, डीएसओ राजेश कुंमार गौड़, सहायक प्रशिक्षक निशित दीक्षित, बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के सचिव सहदेव व अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री सहित तीरंदाजी प्रशिक्षक विकास पाण्डेय, मुक्केबाजी प्रशिक्षक कृपा शंकर भी मौजूद रहे।
पहले दिन प्रयागराज के अंकित पाल ने कानपुर के सौरभ सिंह को हराया। वहीं लखनऊ के पीयूष पटेल ने देवीपाटन के सोमयुग कश्यप को शिकस्त दी।
विभिन्न भार वर्गो में मेरठ के अंकित चौहान, पीयूष तोमर, विजय सिंह, वाराणसी के ऋषि सिंह, विनय विश्वकर्मा, संजीव, फैज, झांसी के समीर, आगरा के मुकेश, करन, बरेली के हिमांशु पाठक, दीपक कुमार, मिर्जापुर मंडल के अजीत पाण्डेय, मेरठ हास्टल के प्रकाश यादव, प्रयागराज के शिवम कुमार ने भी अपने-अपने मुकाबले जीते।
ये भी पढ़ें : पांचवीं राष्ट्रीय फिन स्वीमिंग चैंपियनशिप : उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी परचम लहराने को तैयार













