नन्हे बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों से सजा द लर्निंग ट्री स्कूल का वार्षिकोत्सव

0
24

लखनऊ। केशवनगर में स्थित द लर्निंग ट्री स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने वार्षिकोत्सव में मनभावन प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। शैक्षिक, मानसिक व सर्वांगीण विकास को समर्पित स्कूल के निदेशक कुलदीप अनुग्रह शुक्ल एवं उनकी सहायक शिक्षिकाओं की मेहनत और प्रेरणा से आयोजित इस कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत और धार्मिक प्रस्तुतियां दीं।

भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने में सक्रिय भूमिका का निर्वाह कर रहे इस संस्थान ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2025-2026 का वार्षिकोत्सव केशव नगर स्थित एक लान में आयोजित किया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लिपिका काले CMS अलीगंज की उप-प्रधानाचार्य ने सुशोभित की। इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य रिचा सिंह और एस एस जे डी इंटर कॉलेज फैजुल्लागंज के निदेशक डॉ जे पी मिश्रा भी मौजूद रहे।

इस आयोजन में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों माताओं-बहनों एवं बाल गोपाल विद्यार्थियों ने एवं अभिवावकों ने सम्मिलित होकर उत्साह वर्धन किया। इस सफल आयोजन के लिए संस्थान के निदेशक कुलदीप ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये भी पढ़ें : एसकेडी एकेडमी की सभी शाखाओं में गुरु तेग बहादुर जी को दी गई श्रद्धांजलि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here