लखनऊ: भविष्य के क्रिकेटरों को मजबूत बुनियाद देने की दिशा में क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ ने अंडर-12 आयु वर्ग के 25 उभरते हुए खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कैंप का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया।
इस कैंप का उद्देश्य नन्हे खिलाड़ियों को कम उम्र से ही तकनीकी समझ, अनुशासन और फिटनेस के महत्व से परिचित कराना रहा। कैंप का संचालन अनुभवी कोच यूसुफ अली की देखरेख में किया गया।
इस दौरान एसोसिएशन के सचिव केएम खान के साथ राकेश सिंह, अभिजीत सिन्हा, सुभांश कुमार और नईम चिश्ती मौजूद रहे। वहीं, कोच एवं खिलाड़ी अभिनव दीक्षित और जीशान अंसारी ने भी प्रशिक्षण सत्रों में सक्रिय भूमिका निभाई।
प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग की बारीकियों के साथ-साथ खेल को नए एंगल से समझने पर विशेष जोर दिया गया। कोचों ने मैच परिस्थितियों में निर्णय लेने, संतुलन बनाए रखने और बेसिक तकनीक को मजबूत करने के व्यावहारिक टिप्स दिए।
इसके साथ ही खिलाड़ियों को यह भी बताया गया कि एक अच्छे खिलाड़ी के निर्माण में शारीरिक फिटनेस की भूमिका सबसे अहम होती है। नियमित व्यायाम, सही खानपान और अनुशासित दिनचर्या को खेल के साथ जोड़ने पर विशेष रूप से जोर दिया गया।
कैंप के समापन पर सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ धन्यवाद ज्ञापन के जरिए प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक समापन किया गया।
ये भी पढ़ें : रणजी ट्रॉफी : आर्यन जुयाल यूपी के कप्तान, लखनऊ के ये खिलाड़ी भी शामिल













