‘सही समय का इंतजार’, फराह खान ने दिए निर्देशन में वापसी के संकेत

0
53
साभार : गूगल (कोरियोग्राफर व निर्देशक फराह खान)

बॉलीवुड में फराह खान की पहचान सिर्फ एक बेहतरीन कोरियोग्राफर तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने निर्देशक के तौर पर भी अपनी अलग छाप छोड़ी है। ऐसे में लंबे समय से यह सवाल उठता रहा है कि फराह खान निर्देशन में कब वापसी करेंगी। अब इस इंतजार पर खुद फराह खान ने विराम लगा दिया है।

दिलचस्प बात यह है कि उनकी वापसी की पुष्टि किसी भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस या स्टूडियो की आधिकारिक घोषणा के जरिए नहीं हुई, बल्कि ये जानकारी घरेलू बातचीत के दौरान सामने आई।

फराह खान अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए अक्सर फैंस से जुड़ी रहती हैं और इसी कड़ी में हाल ही में टीवी अभिनेता नकुल मेहता के साथ उनकी बातचीत चर्चा में आ गई।

बातचीत के दौरान नकुल मेहता ने फराह से कहा कि दर्शक उनकी फिल्मों को काफी मिस कर रहे हैं। इस पर फराह ने मुस्कुराते हुए न सिर्फ इस बात से सहमति जताई, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि वह एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि वह सही समय का इंतजार कर रही हैं।

इस बातचीत में फराह खान ने एक बड़ा संकेत भी दिया। उन्होंने इशारा किया कि उनकी अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ हो सकती है। फराह ने बताया कि जैसे ही उनके बच्चे कॉलेज चले जाएंगे, वह फिल्म पर काम शुरू कर देंगी और संभव है कि साल के अंत तक इस प्रोजेक्ट पर हाथ डाल दिया जाए।

मजाकिया अंदाज में फराह खान ने यह भी कहा कि अगर वह निर्देशन करेंगी तो शाहरुख खान का ही इंतजार करेंगी, नहीं तो तब तक यूट्यूब पर अपना काम जारी रखेंगी।

उनके इस बयान ने फैंस की उम्मीदों को और मजबूत कर दिया है और यह साफ संकेत दे दिया है कि फराह खान की अगली फिल्म में शाहरुख खान की मौजूदगी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : ‘लव एंड वॉर’ को लेकर बड़ा अपडेट, भंसाली की फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here