लखनऊ। भारतीय कुश्ती के भविष्य को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम के रूप में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में मंगलवार को इंटर-साई कुश्ती टूर्नामेंट (पुरुष एवं महिला) का शुभारंभ हुआ।
अंडर-15 और अंडर-17 आयु वर्ग के पहलवानों के लिए आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय स्तर के इस टूर्नामेंट में देशभर के भारतीय खेल प्राधिकरण के विभिन्न क्षेत्रीय केंद्रों से आए उभरते हुए युवा पहलवान भाग ले रहे हैं।
टूर्नामेंट का उद्देश्य फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन दोनों शैलियों में खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा, तकनीकी दक्षता और प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता प्रदर्शित करने का सशक्त मंच प्रदान करना है।
प्रतियोगिता में अंडर-15 वर्ग में महिलाओं के 6, पुरुष फ्रीस्टाइल और पुरुष ग्रीको रोमन के आठ- आठ भार वर्गो में मुकाबले होंगे।
वहीं अंडर-17 आयु वर्ग में महिलाओं में 6, पुरुष फ्रीस्टाइल और पुरुष ग्रीको-रोमन में आठ-आठ भार वर्गो में मुकाबले होंगे।
क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी आत्म प्रकाश ने कहा कि साई लखनऊ वर्षों से युवा कुश्ती प्रतिभाओं के विकास में अहम भूमिका निभाता आ रहा है।
इंटर-साई कुश्ती टूर्नामेंट उसी निरंतर प्रयास का हिस्सा है, जिसके तहत खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच जैसे ओलंपिक व बड़ी ड़े प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जा रहा है।
यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि भारतीय कुश्ती के भविष्य को नई दिशा देने में भी महत्वपूर्ण साबित होगी।
ये भी पढ़ें : खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 : साई लखनऊ के प्रशिक्षुओं ने जीते एक स्वर्ण व तीन रजत पदक













