बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 का धुआंधार आगाज, तोड़े 22 फिल्मों के रिकॉर्ड

0
25
tseriesfilms Nidhi Dutta (@nidhiduttaofficial) T-Series (@tseries.official)

बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों के बीच आग लगा दी है। पहले ही दिन फिल्म की शानदार कमाई ने साबित कर दिया कि देशभक्ति और एक्शन का जादू आज भी लोगों पर उतना ही असर रखता है।

ओपनिंग के आंकड़े देखकर यह साफ है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत की है। ट्रेड एक्सपर्ट्स की उम्मीदों पर खरी उतरते हुए ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 32.10 करोड़ कमाए।

इस कमाई ने पहले से हिट रही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्डों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें ‘डंकी’ (28 करोड़), ‘दंगल’ (29.78 करोड़), ‘रेस 3’ (28.50 करोड़), ‘मिशन मंगल’ (29.16 करोड़), ‘वॉर 2’ (29 करोड़), ‘धुरंधर’ (28.60 करोड़) और ‘बजरंगी भाईजान’ (27.25 करोड़) भी हैं।

tseriesfilms Nidhi Dutta (@nidhiduttaofficial) T-Series (@tseries.official)

अब तक 22 बड़ी फिल्मों को बॉर्डर 2 पीछे छोड़ चुकी है। फिल्म की गति को देखकर उम्मीद जताई जा रही है कि यह पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। साथ ही, 26 जनवरी को पड़ने वाला गणतंत्र दिवस का लंबा वीकेंड फिल्म के लिए और भी बड़ी सफलता की राह खोल सकता है।

ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर यही ट्रेंड बना रहा, तो चार दिन के इस वीकेंड में फिल्म 200 करोड़ के आंकड़े को भी छू सकती है। अभिनय की बात करें तो सनी देओल ने लेफ्टिनेंट कर्नल फतेह सिंह कलेर के किरदार में एक बार फिर साबित कर दिया कि उनके ‘ढाई किलो के हाथ’ का जादू आज भी कायम है।

दिलजीत दोसांझ ने जांबाज फौजी के रूप में शानदार प्रभाव छोड़ा है, वरुण धवन ने युवा सैन्य अधिकारी के किरदार में नई ऊर्जा भर दी है, और अहान शेट्टी ने अपने रोल को पूरी शिद्दत और लगन के साथ निभाया है। कुल मिलाकर, ‘बॉर्डर 2’ ने पहले ही दिन यह स्पष्ट कर दिया है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर आने वाला एक बड़ा तूफान है।

ये भी पढ़े : ‘सही समय का इंतजार’, फराह खान ने दिए निर्देशन में वापसी के संकेत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here