गणतंत्र दिवस टेनिस के विजेता बने शिवाय बोहरा और अनाया पटेल

0
22

ओमेक्स सिटी स्थित प्ले एन फ़िट टेनिस अकैडमी में 23 से 25 जनवरी,2026 को रिपब्लिक डे चैंपियनशिप आयोजित की गई जिसमें 4 साल से 14 साल तक के खिलाड़ियों ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

अंडर-6 में आयुष-सुयाशी और अंडर-8 में आरव-अनिका बने विजेता

जहां अंडर 6 बालकों की श्रेणी में आयुष श्रीनेत ने जीत का परचम लहराया वहीं श्रेष्ठ कृष्णा उपविजेता रहे तथा बालिकाओं में सुयशी चावला विजेता व अपाला शंकर उपविजेता रहीं। अंडर–8 आयु वर्ग बालकों में आरव वर्मा विजेता व शर्विन केसरवानी उपविजेता रहे तथा बालिकाओं में अनिका पाल विजेता व आर्या तिवारी उपविजेता रहीं।

प्रतियोगिता में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अगस्त्य अस्थाना(3.6 वर्षीय) तथा धैर्य चावला (4 वर्षीय)आकर्षण का केंद्र रहे जिन्होंने बड़े ही उत्साह व उमंग के साथ प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। अंडर 14 बालकों में विजेता शिवाय बोहरा व उपविजेता रामांश सिंह रहे वहीं दूसरी ओर अंडर–14 बालिकाओं में अनाया पटेल विजेता तथा उपविजेता आराध्या सिंह रही।

वहीं आयु वर्ग अंडर 12 में टीम कंपटीशन कराया गया जिसमें वॉरियर और चैंपियन टीम के बीच फाइनल मैच हुआ और वॉरियर टीम 3–1 से जीत दर्ज करके विजेता बने। वॉरियर टीम (विजेता) के मेंबर अर्णव चंद्रा(कप्तान), श्रेयांश कृष्णा, विवान तिवारी, अनघ गुप्ता, जाह्नवी सिंह व सानवी तिवारी रहे।

सभी विजेताओं एवं उपविजेताओं को अकैडमी के खिलाड़ी कौस्तुभ सिंह जो कि जूनियर टेनिस (u–14) में भारत के नंबर 1 रैंक खिलाड़ी रह चुके हैं के द्वारा सम्मानित किया गया।

प्ले एन फ़िट टेनिस अकैडमी के संस्थापक मो. उबैद का कहना है कि मजबूत नींव ही महान खिलाड़ी का आधार है, जो कम उम्र के पसीने और अनुशासन से सींची जाती है।

ये भी पढ़ें : लखनऊ के कौस्तुभ को इंटरनेशनल कंपनी ने किया स्पॉन्सर्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here