सोनीपत, हरियाणा: एड्रॉयट स्पोर्ट्स एलएलपी के स्वामित्व वाली और रोहतक शहर का प्रतिनिधित्व करने वाली कबड्डी फ्रेंचाइज़ी रोहतक रॉयल्स को उद्घाटन कबड्डी चैंपियंस लीग के पहले दिन खेले गए डबल-हेडर के दूसरे मुकाबले में अपने पदार्पण मैच में 41–43 से बेहद करीबी हार का सामना करना पड़ा।
यह मुकाबला स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, राय में खेला गया। आख़िरी मिनट में हुई एक अनफोर्स्ड एरर रॉयल्स के लिए महंगी साबित हुई, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक अंत तक पहुँचा।
विजय मलिक और मिलन दहिया ने रोहतक रॉयल्स के लिए क्रमशः 11 और 10 अंक बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, जबकि संदीप नरवाल और राकेश सिंहरोहा ने क्रमशः पांच और चार अंकों का योगदान दिया।

रोहतक रॉयल्स अब अपना अगला मुकाबला 28 जनवरी 2026 (बुधवार) को फरीदाबाद फाइटर्स के खिलाफ खेलेंगे। यह मैच ज़ी चैनल्स, डीडी स्पोर्ट्स और वेव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारित किया जाएगा।
कर्नाल किंग्स ने मुकाबले की शुरुआत आक्रामक अंदाज़ में करते हुए पहले ही मिनट में बढ़त बना ली, लेकिन रोहतक रॉयल्स ने आक्रमण और रक्षा में बेहतरीन तालमेल दिखाते हुए तुरंत जवाब दिया और स्कोर बराबर कर दिया। इसके बाद मुकाबला काफ़ी बराबरी का रहा और दोनों टीमें लगातार अंक हासिल करती रहीं।
सातवें मिनट तक कर्नाल किंग्स 8–7 की मामूली बढ़त बनाए हुए थे। इसी दौरान रॉयल्स की ओर से कुछ अनफोर्स्ड एरर्स देखने को मिलीं, जिसके चलते 10वें मिनट में टीम ऑल-आउट हो गई और स्कोर 10–15 हो गया। इसके बाद कर्नाल किंग्स ने पहले हाफ़ के शेष समय में दबाव बनाए रखा और रॉयल्स को बैकफुट पर रखा।
हालांकि, पहले हाफ़ के आख़िरी मिनट में रॉयल्स के राकेश सिंगरोहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक ही रेड में चार डिफेंडर्स को बाहर किया, जिससे सात अंकों का अंतर घटकर सिर्फ़ दो रह गया। हाफ़टाइम तक स्कोर 23–21 कर्नाल किंग्स के पक्ष में था।
दूसरे हाफ़ की शुरुआत में रोहतक रॉयल्स ने ज़बरदस्त वापसी की और शुरुआती ऑल-आउट के ज़रिये घाटा पाटते हुए 24वें मिनट तक 29–26 की बढ़त हासिल कर ली। विजय मलिक ने लगातार अहम अंक जुटाए, जबकि डिफेंस ने मजबूती से खेलते हुए 27वें मिनट तक बढ़त को 30–26 कर दिया।
कर्नाल किंग्स ने भी जुझारूपन दिखाया और स्कोर 31–31 से बराबर कर लिया, लेकिन इसके बाद मिलन दहिया की एक अहम सुपर रेड ने नौ मिनट शेष रहते हुए एक बार फिर रॉयल्स के पक्ष में मोमेंटम मोड़ दिया। हालांकि, कर्नाल किंग्स ने 36वें मिनट में अपना दूसरा ऑल-आउट हासिल करते हुए 38–36 की बढ़त बना ली।
आख़िरी सीटी तक मुकाबला बेहद रोमांचक बना रहा, लेकिन कर्नाल किंग्स ने धैर्य बनाए रखते हुए बढ़त कायम रखी। अंत में एक देर से हुई अनफोर्स्ड एरर रोहतक रॉयल्स के लिए निर्णायक साबित हुई और टीम दो अंकों से मुकाबला हार गई। मैच का समापन 43–41 के स्कोर के साथ कर्नाल किंग्स के पक्ष में हुआ।
ये भी पढ़ें : रोहतक रॉयल्स केसीएल में उतरने को तैयार, ओपनर में करनाल किंग्स से भिड़ंत













