लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की सब जूनियर हॉकी टीम खिताब से एक जीत दूर

0
361

लखनऊ। गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ की सब जूनियर हॉकी टीम ने दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में खेली जा रही 39वीं नेहरु सबजूनियर बालक (अंडर-15) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की टीम ने सेमीफाइनल में सोनीपत (हरियाणा) के सीआरजेड सीनियर सेकेंड्री स्कूल को 1-0 गोल से हराया।

39वीं नेहरु सबजूनियर बालक (अंडर-15) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में की इंट्री

इस मैच में पूरे समय रोमांचक संघर्ष चला। हालांकि लखनऊ स्पोर्ट्स कालेज से केतन कुशवाहा ने 17वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। केतन इस मैच में बेस्ट प्लेयर ऑफद मैच बने तो टीम के गोलकीपर अमित पाल ने प्रतिद्वंद्वी टीम के आक्रमण को बखूबी नाकाम किया।

ये भी पढ़े : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में जल्द होगी डाईटीशियन की नियुक्ति

ये भी पढ़े : लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज बना नेहरू जूनियर हॉकी टूर्नामेंट का चैंपियन

इस मैच के पहले क्वार्टर में एकमात्र गोल के बाद दूसरे, तीसरे व चौथे क्वार्टर में गोल नहीं हो सका। अंत में लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज ने 1-0 की जीत से फाइनल में प्रवेश कर लिया।

इस टीम को लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज के कोच धमेंद्र सोनकर ने ट्रेनिंग दी है जिनके निर्देशन में लखनऊ स्पोट्र्स कालेज ने जूनियर नेहरु हाकी का खिताब 35 साल बाद जीत कर इतिहास रचा था।

वहीं आज की जीत के बाद लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रधानाचार्या मुद्रिका पाठक ने खिलाड़ियों व कोच को बधाई देते हुए आगामी फाइनल मैच में जीत के लिए शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here