लखनऊ। फ्रीडम मोटर राइडर्स- बाईक रैली छोटे-छोटे शहरों में युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक तो कर रही है तो साथ में आजादी के गुमनाम नायकों के बारे में नई पीढ़ी को जानकारी दे रही है। यह बात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘फिट इंडिया’ का संदेश लेकर पूरे देश के सफर निकले बाइक राइडर्स से कही।
मुख्यमंत्री ने किया फ्रीडम मोटर राइडर्स- बाईक रैली में शामिल राइडरों का स्वागत
मुख्यमंत्री ने इस रैली को राष्ट्रीय एकता का संदेशवाहक करार देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर यह रैली पूरे देश में फिट इंडिया का संदेश दे रही है।
रैली के उत्तर प्रदेश में इंट्री के बाद रविवार को सीएम योगी ने अपने आवास पर सभी बाइक सवारों के अभिनंदन के बाद उन्हें आगे की यात्रा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने बाइक राइडर से मिलने के बाद कहा कि 18000 किलोमीटर की यह यात्रा राइडर के लिए विविध भाषा, वेशभूषा, खान-पान आदि भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति को देखने-समझने का शानदार अवसर है।
इसी के साथ बाईक रैली से फिट इंडिया का संदेश देते हुए गुमनाम शहीदों की अमर गाथा से युवाओं को परिचित कराते हुए नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जगाने का काम अभिनंदनीय है। यह रैली दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख (सियाचिन बेस कैम्प) हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड होते हुए उत्तर प्रदेश पहुंची थी।
ये भी पढ़े : यूपी में फ्रीडम राइडर्स- बाईक रैली 24 सितंबर को, 25 सितंबर को लखनऊ में आगमन
आज लखनऊ में रैली के स्वागत के दौरान उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, अपर मुख्य सचिव (खेल) डा.नवनीत सहगल और साई क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत व अन्य मौजूद थे।
75 दिन की देशव्यापी यात्रा पर निकले है 120 बाइक सवार
बताते चले कि बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75 मोटरसाइकिलों पर कुल 120 लोग (10 महिलाएं भी शामिल) 75 दिन की देशव्यापी यात्रा पर निकली है।
यह मोटरसाइकिल सवार इस दौरान छह अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं सहित 34 राज्यों और संघशासित प्रदेशों से होते हुए देश के 75 महत्वपूर्ण स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव का प्रचार करेंगे। यह राइडर्स 250 से ज्यादा जिलों में जाएंगे और 75 दिन में 18000 किलोमीटर का लंबा सफ़र तय करेंगे और इसके बाद 24 नवम्बर को वापस नई दिल्ली पहुंचेंगे।