भाजपा का संकल्प पत्र : हर परिवार में न्यूनतम एक रोजगार या स्वरोजगार का वादा

0
279

लखनऊ। छात्रों, किसानों और महिलाओं से खास वादे के साथ  ‘लोक कल्याण संकल्प पत्र’के नाम से भारतीय जनता पार्टी का मेनिफेस्टो सामने आ गया। आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मेनिफेस्टो को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया। इसमें हर परिवार में न्यूनतम एक को रोजगार या स्वरोजगार का वादा है।

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का मेनिफेस्टो आया सामने

केंद्रीय गृहमंत्री के अनुसार 2017 के संकल्प पत्र में मौजूद 212 संकल्प में से 92 फीसदी संकल्प को पूरा करने के बाद अब हम 2022 का संकल्प पत्र पेश कर रहे है।

उन्होंने इस अवसर पर आने के बारे में कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश के 5 साल पहले का दृश्य याद आता है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने बीजेपी की कार्यसंस्कृति की बात करते हुए बोला कि हम जो कहते हैं, वो पूरा भी करते हैं।

ये भी पढ़े : भाजपा सुरक्षा की गारंटी, सपा गठबंधन यूपी के लोगों के लिए खतरे की घंटी : केशव
महिलाओं से वादा
  • कॉलेज जाने वाली सभी छात्राओं को मिलेगी मुफ्त स्कूटी
  • मिशन पिंक टॉयलेट की मद में 1000 करोड़
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को प्रतिमाह 1500 रुपये पेंशन
  • उज्जवला के सभी लाभार्थियों को होली व दीपावली में 2 एलपीजी सिलेंडर फ्री
  • कन्या सुमंगला योजना में 15 हजार की जगह मिलेंगे 25 हजार रुपये
  • गरीब परिवार की बेटियों को विवाह के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता
  • 3 नई महिला बटालियन बनेगी
  • सभी सार्वजनिक स्थानों व शैक्षणिक संस्थानों में होंगे सीसीटीवी कैमरे व 3000 पिंक पुलिस बूथ
  • 5 हजार करोड़ की लागत से अवंती बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन होगा शुरू
  • यूपीपीएससी सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या होगी दोगुनी
  • 1 करोड़ महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य के साथ न्यूनतम दर पर 1 लाख रुपये तक का ऋण
  • 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं को फ्री यात्रा
  • महिला एथलीटों को मिलेगी 5 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता
  • लाइफ सपोर्ट से लैस एंबुलेंस की संख्या होगी दोगुनी

छात्रों से वादा
  • लोक प्रतियोगी परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग
  • 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन बांटे जाएंगे
  • सभी ग्राम पंचायत में होंगे जिम व खेल मैदान

किसानों से वादा
  • 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
  • सिंचाई के लिए फ्री  बिजली
  • गन्ना किसानों को 14 दिन में भुगतान व देरी पर ब्याज सहित भुगतान
  • 25 हजार करोड़ की लागत वाला सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना की घोषणा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here