लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी ने कहा है कि देश की उन्नति तब होती है जब देश एकजुट होता है और आज समाज का हर वर्ग परेशान है तब ज़रूरत है कि प्रदेश की जनता एकबार फिर एकजुट हो।
उन्होंनेकहा कि वाेट उसको दे जिसने काम किया हो और बीते तीन साल में जनता के साथ सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी खड़ी रही है। श्रीमती प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश की 117 विधानसभाओं में ‘‘कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली’’ को संबोधित करते हुए कहा कि वोट देते समय मतदाताओं को अपने और अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखना चाहिए।
कांग्रेस प्रतिज्ञा वर्चुअल महारैली’’ में बाेली, जनता के मुद्दों पर कांग्रेस ने ही किया संघर्ष
उन्होंने कहा आज उत्तर प्रदेश का युवा बेरोजगारी से परेशान हैं। कारोबारी गलत नीतियों से परेशान हैं, यूपी में हर जगह बेरोजगारी है, महंगाई है, महिलाओं के साथ अत्याचार है, किसानों को खाद बीज और फसलों का दाम नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में छोटे-बड़े व्यापारी परेशान हैं, जीएसटी में दिक्कतें हैं, कोरोना से कारोबार ठप हो गया है, बिजली बिल भरना है, बच्चों की स्कूल फीस देनी है, कुल मिलकर उनका जीवन मुश्किल हो गया है। खाद वितरण में समस्या है, किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है।
उन्होंने किसी राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि चुनाव के समय सिर्फ जज्बाती बातें क्यों होती हैं? जब नेता आपके बीच आते हैं तो आपके मुद्दों की बातें क्यों नहीं होतीं?
आपकी फसल के दाम की बात क्यों नहीं होती? महंगाई, बेरोजगारी की बात क्यों नहीं होती? ललितपुर की वह घटना कोई नहीं भूल सकता है, जब एक बोरी खाद के इंतजार में लाइन में लगकर किसान की मौत हो जाती है, यह बात क्यों नहीं होती?
जनता की बात नहीं हो रही
उन्होंने कहा कि नेता बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन वे अपने काम के आधार पर वोट नहीं मांग रहे हैं। वे वोट मांग रहे हैं जनता से जज्बातों के आधार पर। वे वोट मांगते हैं जाति-धर्म पर। वे जनता की परेशानियों पर बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि हमने किसानों, युवाओं, महिलाओं और पूरे प्रदेश के लिए खाका तैयार किया है।
इसके साथ पीएम पर निशाना साधते हुए वो ये भी बोली कि पीएम के दोनों मित्र एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति बन गए। सरकार अपने मित्रों के लिए सब कर रही है। देश के सारे संसाधन उन्हें बेचे जा रहे हैं। बजट की नीतियां भी उन्हीं के लिए हैं। इस सरकार में बड़े बड़े उद्योगपति फल-फूल रहे हैं और छोटे-मझोले व्यापारी परेशान हैं।
छुट्टा जानवरों से लेकर एमएसपी तक किसान को सब कुछ
वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी जी ने कहा कि किसानों के लिए हमने तय किया है कि सरकार बनते ही 10 दिन के अंदर सारा कर्ज माफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या के लिए छत्तीसगढ़ की सरकार ने 2 रुपये किलो गोबर खरीदना शुरू किया, वर्मी कंपोस्टिंग शुरू की।
LIVE: #कांग्रेस_प्रतिज्ञा_महारैली
https://t.co/Cl3VLWw3yf— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 11, 2022
कांग्रेस यूपी में भी ये नीतियां लागू करेगी। पशुओं से आपको आय होगी तो आवारा पशुओं की समस्या खत्म हो जाएगी। कांग्रेस की सरकार गेहूं और धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेगी। गन्ना किसानों का समय पर भुगतान होगा। आवारा पशुओं की समस्या खत्म होगी। छोटे शहरों में जो भी पारंपरिक व्यापार हैं, उन्हें मजबूत बनाया जाएगा ताकि स्थानीय रोजगार पैदा हों।
उन्होंने कहा महिलाओं के लिए हमने अलग से घोषणा पत्र बनाया है। हमारी योजना है कि हम 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे, जिसमें 40 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए होंगे। प्रदेश भर में हर जिले में महिलाओं के लिए दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। महिलाओं को हम तीन गैस सिलेंडर देंगे।
ये भी पढ़े : यूपी विधानसभा : कांग्रेस का उन्नति विधान आया सामने, ये है खास घोषणा
भर्ती विधान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे नौजवान हैं जिन्होंने नौकरी के इंतजार में पांच-छह साल गंवा दिए, लेकिन भ्रष्टाचार की वजह से युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रहीं। हम इसके लिए एक कमीशन और कानून बनाएंगे। हर जॉब का एक भर्ती कैलेंडर आएगा। हर जॉब कैलेंडर के पालन के लिए कानून होगा।
एक लाख लोगों ने देखी वर्चुअल रैली
117 विधानसभाओं में विभिन्न स्थानों पर गली-नुक्कड़-चौराहों-दुकानों-का
इसके साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर, फ़ेसबुक एवं यूट्यूब के माध्यम से देश भर में खबर जारी होने तक तकरीबन 1 लाख लोगों ने इस महारैली को सुना। उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ सड़क पर जनता के हित की लड़ाई बीते 3 वर्ष में सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने लड़ी है।