शिवा थापा, अमित और सचिन एशियाई इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के अंतिम आठ में 

0
243

नई दिल्ली। एशियाई चैंपियनशिप में पांच बार के पदक विजेता शिवा थापा, अमित कुमार और सचिन ने जॉर्डन की राजधानी अम्मान में जीत से एएसबीसी एशियन एलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

थापा ने 63.5 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मंगोलिया के ब्यामबात्सोगट तुगुलदुर से भिड़े। दोनों मुक्केबाजों ने अपने आक्रामक रुख के साथ शुरुआत से ही आमने-सामने की लड़ाई लड़ी और एक-दूसरे पर कुछ जोरदार वार किए, जिसके कारण मुकाबला बेहद करीबी बना रहा।

अंत में हालांकि भारतीय मुक्केबाज का अनुभव काम आया और उन्होंने अपनी तेज गति थी की मदद से अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी होने में सफलता हासिल की और इस मुकाबले को 3: 2 के विभाजित अंतर से जीतकर अंतिम-8 दौर में जगह बनाई।

कुमार (67 किग्रा) ने चीनी ताइपे के झेंग-रोंग हुआंग का सामना किया और पूरे मैच में भारतीय का दबदबा रहा था। उच्च तकनीकी क्षमता और जबरदस्त आत्मविश्वास का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 5-0 के अंतर के साथ अगले दौर में प्रवेश किया।

ये भी पढ़े : एशियन इलीट बॉक्सिंग चैंपियनशिप : कपिल और स्पर्श का सफर खत्म

सचिन (71 किग्रा) थाईलैंड के पीरापत येसुंगनोएन के खिलाफ पहले राउंड में हार गए, लेकिन अगले दो राउंड में शानदार वापसी करते हुए 5:0 के अंतर से जीत हासिल की।

थापा अब क्वार्टर फाइनल में हैदरा अलसाली और मिंसु चोई के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। कुमार का सामना उज्बेकिस्तान के मुयदिनखुजेव असदखुजा से होगा जबकि सचिन का सामना अगले दौर में कजाकिस्तान के असलानबेक शाइबरजेनोव से होगा।

बाद में आज रात अनंत चोपडे (54 किग्रा) और एताश खान (60 किग्रा) अपने-अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में क्रमशः जापान के तनाका शोगो और थाईलैंड के खुनातिप पुडनिच से भिड़ेंगे।

टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन सहित सात भारतीय महिला मुक्केबाज शनिवार को क्वार्टर फाइनल चरण से अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगी।

लवलीना ने अपना वजन वर्ग 69 किग्रा से बदल लिया है और अब 75 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा ले रही हैं। नए भार वर्ग में वह अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेलेंगी। वह 2016 की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की वेलेंटीना खलज़ोवा के खिलाफ रिंग में उतरेंगी।

अन्य छह मुक्केबाज-मीनाक्षी (52 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), प्रीति (57 किग्रा), परवीन (63 किग्रा), अंकुशिता (66 किग्रा) और पूजा (70 किग्रा) शनिवार को खेलेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here