लखनऊ| समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंद वर्ग को सुलभ, सस्ती और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल के रूप में,
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के वित्तीय सहयोग से संचालित “नवीन एम्बुलेंस सेवा” का लोकार्पण वित्त मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, सुरेश कुमार खन्ना के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ।
वैदिक मंत्रोच्चारण और शंखनाद के बीच नारियल फोड़कर तथा हरी झंडी दिखाकर एम्बुलेंस को विधिवत सेवा के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अजित कुमार सिन्हा, मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) लखनऊ, डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति के सदस्य, चिकित्सक, पैरामेडिक स्टाफ एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि “हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) द्वारा किया गया यह प्रयास समाज के निर्धन और वंचित वर्गों के लिए जीवनदायिनी साबित होगा। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्जित यह एम्बुलेंस स्वास्थ्य सेवा को हर ज़रूरतमंद तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगी।
यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ को मूर्त रूप देने का एक प्रेरणादायक उदाहरण है।” हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट तथा इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) को इस पुनीत, प्रेरणादायक और समाजोपयोगी प्रयास के लिए हृदय से बधाई और शुभकामनाएँ |
डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) का आभार प्रकट करते हुए कहा कि “यह एम्बुलेंस सेवा विशेष रूप से बलरामपुर जिले के ग्रामीण और उपेक्षित इलाकों में कार्य करेगी।
हमारा संकल्प है कि कोई भी व्यक्ति केवल संसाधनों के अभाव में अपनी जान न गंवाए। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के सहयोग से यह मिशन संभव हुआ है और भविष्य में भी हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट इसी प्रकार की और जनकल्याणकारी परियोजनाएँ समाज के लिए प्रारंभ करता रहेगा।”
डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने एडवांस्ड लाइफ़ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस की विशेषताओ के जानकारी देते हुए बताया कि यह ‘चलता-फिरता मिनी-आईसीयू’ (ICU on wheels) आधुनिक जीवनरक्षक उपकरणों से लैस है, जिसमें उपलब्ध हैं —कार्डिएक मॉनिटर एवं डिफिब्रिलेटर, वेंटिलेटर (Respirator),
निरंतर ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम, सक्शन मशीन, सिरिंज एवं इन्फ्यूजन पंप, इमरजेंसी मेडिकेशन किट, पेशेंट मॉनिटरिंग सिस्टम (ब्लड प्रेशर, नाड़ी, ऑक्सीजन स्तर, ईसीजी आदि), स्पाइनल बोर्ड एवं स्ट्रेचर, नेबुलाइज़र मशीन, एयरवे मैनेजमेंट उपकरण (एंडोट्रैकियल ट्यूब, बैग-वाल्व-मास्क इत्यादि), प्रशिक्षित चिकित्सक एवं पैरामेडिकल टीम |
विशिष्ट अतिथि अजित कुमार सिन्हा ने कहा कि “‘नवीन एम्बुलेंस सेवा’ सिर्फ एक सुविधा नहीं, बल्कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की सामाजिक प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम को हार्दिक बधाई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) भविष्य में भी समाजसेवा और जनकल्याण के ऐसे प्रयासों में अपनी भूमिका निभाता रहेगा।”
ये भी पढ़ें : अटल की दूरदृष्टि और मोदी का संकल्प: विकसित भारत की ओर बढ़ता राष्ट्र