स्वच्छता और शिक्षा का संगम: लखनऊ में चिल्ड्रेन्स पैलेस स्कूल में नई पहल

0
82

लखनऊ। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वित्तीय सहयोग से चिल्ड्रेन्स पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल, महात्मा गांधी मार्ग, मॉल एवेन्यू, लखनऊ में

निर्मित शौचालय का लोकार्पण तथा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और बच्चों द्वारा स्वागत गीत, पर्यावरण गीत एवं सब्जियों की वेशभूषा में प्रस्तुति से हुई।

मुख्य अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम (आईएएस), प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति, उत्तर प्रदेश शासन ने शौचालय का लोकार्पण कर इस जनहितकारी परियोजना का शुभारंभ किया।

हेल्प यू ट्रस्ट और एल्डिको के सहयोग से स्कूल में शौचालय का लोकार्पण और वृक्षारोपण

विशिष्ट अतिथि श्रीमती चाँदनी विज, एल्डिको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हर्ष वर्धन अग्रवाल, प्रबंध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, श्रीमती सविता सिंह, मुख्य अध्यापिका, चिल्ड्रेन्स पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल,

पंकज अवस्थी, सदस्य, आंतरिक सलाहकार समिति, हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट, सहित स्कूल के शिक्षक, कर्मचारी एवं 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि मुकेश कुमार मेश्राम ने कहा कि स्वच्छता और शिक्षा एक-दूसरे की पूरक हैं। यह शौचालय केवल एक भौतिक संरचना नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को गरिमामयी और सुरक्षित वातावरण देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ‘स्वच्छ भारत अभियान’ को सशक्त बनाने हेतु यह परियोजना एक प्रेरणा है।

उन्होंने इस अवसर पर संतुलित आहार की आवश्यकता पर भी बल देते हुए कहा कि “बच्चों को प्रतिदिन हरी सब्जियाँ अवश्य खानी चाहिए और पोषण युक्त संतुलित भोजन लेना चाहिए ताकि उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर हो सके।

हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना बच्चों में स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा समुदाय में सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने का एक प्रयास है। उन्होंने बताया कि पूर्व में एल्डिको के सहयोग से राजकीय हाई स्कूल, धनुवासांड, मोहनलालगंज, लखनऊ में भी शौचालय का निर्माण किया गया है।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती चाँदनी विज ने कहा कि यह पहल एल्डिको की सीएसआर नीति के अनुरूप समाज सेवा की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने विद्यालय और हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम को बधाई दी और सभी से इस सुविधा का उचित उपयोग करने का आग्रह किया।

चिल्ड्रेन्स पैलेस म्यूनिसिपल नर्सरी स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती सविता सिंह ने कहा कि इस प्रयास से विद्यालय के छात्र न केवल जागरूक होंगे, बल्कि स्वच्छता को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएंगे।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की जनकल्याणकारी गतिविधियों और 12 वर्षों के उल्लेखनीय सामाजिक योगदान का भी उल्लेख किया गया, जिनमें सिया राम की रसोई, वस्त्र वितरण, बाल गोपाल शिक्षा योजना, रक्तदान अभियान और कोविड राहत सेवा जैसे कार्य शामिल हैं।

ये भी पढ़ें : माँ के सम्मान में हरियाली की सौगात: हेल्प यू ट्रस्ट की अनोखी पहल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here