एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस की आराध्या वर्मा व माही गुप्ता यूपी फेंसिंग टीम में

0
109

लखनऊ। एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस फेंसिंग अकादमी की माही गुप्ता व आराध्या वर्मा का चयन आगामी 12वीं मिनी व छठीं चाइल्ड राष्ट्रीय फेसिंग चैंपियनशिप के लिए घोषित उत्तर प्रदेश टीम में कर लिया गया है।

गोमतीनगर, विनय खंड-2 स्थित मॉडर्न अकादमी में स्थापित फेंसिंग अकादमी की प्रशिक्षु आराध्या वर्मा इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में फॉयल में चुनौती पेश करेंगी।

राज्य चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता 10 वर्षीय आराध्या वर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी है। इसी के साथ माही गुप्ता सैबर वर्ग में चुनौती पेश करेंगी। राज्य स्तर की खिलाड़ी माही गुप्ता की ये पहली राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।

ये भी पढ़ें : एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में हुई फेंसिंग अकादमी की शुरुआत

ये भी पढ़ें : एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस में खुली तैराकी अकादमी

एसएनआई सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सीलेंस के निदेशक डा.आनन्द किशोर पाण्डेय ने बताया कि 12वीं मिनी व छठीं चाइल्ड राष्ट्रीय फेसिंग चैंपियनशिप कटक (ओडिशा) में 14 से 18 जून तक आयोजित होगी। वहीं फेसिंग अकादमी के एनआईएस कोच कमल राज (पूर्व वरिष्ठ राष्ट्रीय तलवारबाजी खिलाड़ी) को उत्तर प्रदेश टीम का कोच बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश टीम में चयनित इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के सचिव यूजिन पाल के साथ मॉडर्न ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के निदेशक सुनील तुली ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here