लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अब्बास रिजवी (नाबाद 44 रन, एक विकेट) और देवेश पांडेय (नाबाद 36) की शानदार पारियों की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में अमर उजाला को आठ विकेट से शिकस्त देते हुए फाइनल में जगह बनाई।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए मैच में अमर उजाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 116 रन बनाए।
इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट
टीम से राजीव आनंद ने सर्वाधिक 36 रन जोड़े जबकि अखिलेश वर्मा ने 18 रन का योगदान दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया से प्रेम शंकर मिश्रा ने 2 ओवर में 20 रन देकर तीन अहम विकेट की सफलता पाई।
अनीश ओबेराय को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में टाइम्स ऑफ इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.2 ओवर में दो विकेट खोकर 118 रन बनाते हुए जीत दर्ज की।
टाइम्स ऑफ इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज अब्बास रिजवी ने 46 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 44 रन की पारी खेली। उनका साथ देते हुए देवेश पांडेय ने 33 गेंदों पर तीन चौके व एक छक्का लगाते हुए नाबाद 36 रन का योगदान किया।
ये भी पढ़ें : गेंदबाजों ने टाइम्स ऑफ इंडिया और अमर उजाला को दिलाई जीत