गेंदबाजों ने टाइम्स ऑफ इंडिया और अमर उजाला को दिलाई जीत

0
83

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच ऋषि सिंह (4 विकेट) व इश्तियाक (3 विकेट) की गेंदबाजी की बदौलत टाइम्स ऑफ इंडिया ने इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश को 31 रन से हरा दिया। दूसरे मैच में अमर उजाला ने हिन्दुस्तान टाइम्स को 71 रन से हराया।

इकाना मीडिया टी-20 कप-2025 क्रिकेट टूर्नामेंट

केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट में पहले मैच में टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 102 रन जोड़े। निचले क्रम में इश्तियाक रजा ने 25 गेंदों पर 24 रन की पारी में 2 चौके व एक छक्का लगाया।

उनसे पहले अनीश ओबराय 20 और देवेश पाण्डेय ही 17 रन बनाकर दहाई के आंकड़े में रन बना सके। मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश से नंदन श्रीवास्तव, दिनेश त्रिपाठी और राघवेंद्र पांडेय को दो-दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश 17 ओवर में 71 रन ही बना सका।

इनकी ओर से अंकित भारती (24) और विद्या शंकर (18) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। टाइम्स ऑफ इंडिया से ऋषि सिंह ने धारदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 9 रन देकर चार और इश्तियाक ने 13 रन देकर तीन विकेट की सफलता प्राप्त की। दूसरे मैच में अमर उजाला ने हिन्दुस्तान टाइम्स को 71 रन से हरा दिया।

अमर उजाला की जीत में मैन ऑफ द मैच अर्जुन साहू ने 3.1 ओवर में 15 रन देकर 5 व मुदस्सिर ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट की सफलता प्राप्त की।

अमर उजाला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 117 रन बनाए। टीम से अखिलेश वर्मा ने 29, शरीफ उजैर ने नाबाद 29, राजीव आनंद ने 14 व अर्जुन साहू ने नाबाद 12 रन जोड़े। जवाब में हिंदुस्तान टाइम्स 7.1 ओवर में 46 रन पर सिमट गया। टीम के बल्लेबाज चल नहीं सके और दीपक गुप्ता ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : डीडी-एआईआर की जीत में बालक राम का कमाल, अमर उजाला की हार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here