खेल विरोधी गतिविधियों के चलते आनंद किशोर पाण्डेय पर कार्रवाई

0
51

लखनऊ। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय को संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्तता के कारण तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया जाता है।

एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने ये जानकारी देते हुए बताया कि आनंद किशोर पाण्डेय द्वारा उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन एवं लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन की ओलंपिक भावनाओं के विपरीत कार्य कर संगठन की छवि धूमिल की गई।

महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय के दिशा-निर्देश पर लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी ने कार्यवाही करते हुए आनंद किशोर पाण्डेय को निष्कासित कर दिया।

उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने इस संबंध में प्रदेश की सभी जिला इकाइयों को निर्देशित किया गया है कि वे आनंद किशोर पाण्डेय से किसी तरह का संबंध न रखें और संघ से संबंधित किसी भी गतिविधि में उनकी भागीदारी न हो।

इस बारे में आनंद किशोर पाण्डेय ने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप पूर्णतः आधारहीन हैं। मुझे इस संबंध में अभी तक कोई भी आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है। मैं इन सभी आरोपों का पूर्ण रूप से खंडन करता हूँ।

ये भी पढ़ें : डूरंड कप की इनामी राशि ₹3 करोड़, तीन गुना बढ़ोतरी, टूर्नामेंट में नया जोश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here