लखनऊ । मैन ऑफ द मैच आदर्श कुशवाहा (105) के शतक के बाद धारदार गेंदबाजी से पैरामाउंट क्रिकेट क्लब ने प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूनार्मेंट में पैंथर क्रिकेट अकादमी को 89 रन से मात दी।
आरआर क्रिकेट स्टेडियम पर पैरामाउंट क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 5 विकेट पर 266 रन का विशाल स्कोर बनाया। वासु रुहेल्ला (37) और उत्कर्ष द्विवेदी (11) ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े जबकि टीम के खाते में चार रन जुड़े थे कि दो विकेट गिर गए।
प्रथम श्री राजेश सिंह मेमोरियल अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट
इसके बाद उतरे आदर्श कुशवाहा ने 80 गेंदों पर 16 चौकों की सहायता से आतिशी 105 रन की शतकीय पारी खेली। विशाल कुमार यादव ने 69 गेंदों पर 7 चौके से 74 रन बनाए। पैंथर क्रिकेट अकादमी से ईशान गुप्ता ने दो विकेट हासिल किए।
ये भी पढ़ें : इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब की जीत में सावंत व पवन ने झटके 4-4 विकेट
जवाब में पैंथर क्रिकेट अकादमी की टीम 39.1 ओवर में 177 रन ही बना सकी। टीम से ईशान गुप्ता ने 33, विपिन साहनी ने 25, प्रबल प्रताप सिंह ने 26, संकल्प ने 17 व शाश्वत मिश्रा ने 27 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। पैरामाउंट क्रिकेट क्लब से सैयद सूफियान ने 4, वासु रुहेल्ला ने 3 व अनिरूद्ध ने दो विकेट चटकाए।