लखनऊ रेंजर्स की जीत में आदिल पाशा का आतिशी शतक

0
157
मैन ऑफ़ द मैच आदिल पाशा

लखनऊ:  मैन ऑफ़ द मैच आदिल पाशा (115) के शतक और जसविंदर सिंह (नाबाद 76) के अर्द्धशतक से लखनऊ रेंजर्स ने प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को अवेंजर्स रॉक्स को 101 रन से पराजित किया. दिन के दूसरे मैच में क्रिकेट बड्डीज ने द दिल्ली कैफे क्लब को 5 विकेट से हराया.

प्रथम व्यूज एडवरटाइजिंग प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट

आरआर स्टेडियम पर खेले गए मैच में लखनऊ रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में एक विकेट पर 214 रन  का बड़ा स्कोर बनाया. टीम से आदिल पाशा (115 रन, 68 गेंद, 17 चौके, 2 छक्के) ने आतिशी शतक जड़ा. वही जसविंदर सिंह ने 50 गेंदों पर 9 चौके व एक छक्के से नाबाद 76 रन की पारी खेली.

दोनों ने पहले विकेट के लिए 204 रान की बड़ी साझेदारी की. अवेंजर्स रॉक्स से मोहित को एक विकेट मिला. जवाब में अवेंजर्स रॉक्स ने 19.4 ओवर 8 विकेट पर 113 रन ही बना सका.

टीम से गणेश यादव व विकास अग्रवाल  (24-24) ने सर्वाधिक रन बनाये. इसके अलावा त्रिपुरेश सिंह ने 22 रन जोड़े. लखनऊ रेंजर्स से आमिर खान ने 3 जबकि विनोद सिंह व गोलू ने 2-2 विकेट हासिल किये.

क्रिकेट बड्डीज की जीत में अंशुल कपूर का कमाल

मैन ऑफ़ द मैच अंशुल कपूर

दूसरे मैच में क्रिकेट बड्डीज ने द दिल्ली कैफे क्लब के खिलाफ 5 विकेट से जीत दर्ज की. द दिल्ली कैफे क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 121 रन बनाये. सोनू स्वरुप ने 35 गेंदों पर 3 चौके से सबसे ज्यादा 41 रन बनाये जबकि धनंजय सिंह ने 23 रन जोड़े.

ये भी पढ़ें : नाइट इलेवन की 13 रन से रोमांचक जीत

क्रिकेट बड्डीज से  मोहित ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में क्रिकेट बड्डीज ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 123 रन बनाकर मैच जीत लिया.

मैन ऑफ़ द मैच अंशुल कपूर ने एक छोर पर खड़े रहकर 48 गेंदों पर 6 चौके व एक छक्के से नाबाद 55 रन की साहसिक पारी  खेल कर टीम को जीत दिलाई. अंशुल के अलावा सौरभ सिंह ने 24 व रविंदर नेगी ने 14 रन का योगदान किया.  द दिल्ली कैफे क्लब से रिज़वी ने 3 विकेट हासिल किये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here