लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अफसर सिद्दीकी (नाबाद 116 रन) के तेजतर्रार शतक की सहायता से टीसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में लाइव टीवी एक्सप्रेस को 71 रन से शिकस्त दी।
चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट
आरडीएसओ स्टेडियम पर टीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में तीन विकेट पर 215 रन का विशाल स्कोर बनाया। अफसर सिद्दीकी ने 45 गेंदों पर 7 चौके व 10 छक्के से नाबाद 116 रन की शतकीय पारी खेली।
मयंक ने 27 गेंदों पर 7 चौके व एक छक्के से 50 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा। लाइव टीवी एक्स्पेस से पीयूष कुसुमवाल को दो विकेट की सफलता मिली। जवाब में लाइव टीवी एक्सप्रेस निर्धारित ओवर में तीन विकेट पर 144 रन ही बना सका।
सलामी बल्लेबाज अरविंद वर्मा ने 60 गेंदों पर 15 चौके व एक छक्के से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सहयोग नहीं मिल सका। टीसीसी से हनी जाफरी, परवेज सिद्दीकी व तारिक सिद्दीकी को एक-एक विकेट की सफलता मिली।
ये भी पढ़ें : राकेश जोशी का हरफनमौला खेल, सीवीसीएल चार विकेट से विजयी













