मेरठ में अग्निवीर भर्ती रैली: बिजनौर और बागपत के 896 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा

0
103

मेरठ  : अग्निवीर भर्ती रैली के तीसरे दिन रविवार 24 अगस्त को अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) श्रेणी के लिए बिजनौर एवं बागपत जिलों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की गई जिसमें के 896 अभ्यर्थियों ने भाग लिया।

इस दौरान मेजर जनरल मनोज तिवारी, क्षेत्रीय भर्ती अधिकारी, मुख्यालय भर्ती क्षेत्र (उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) ने चौधरी चरण सिंह, मुजफ्फरनगर में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली का दौरा किया और उसका निरीक्षण किया।

उन्होंने दिन की पहली दौड़ को हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरूआत की। मेजर जनरल तिवारी ने रैली में भाग लेने वाले अभ्य्थियों को प्रेरित किया और उन्हें उच्च स्तरिय प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

एआरओ मेरठ द्वारा स्थानीय सैन्य प्राधिकरण के साथ-साथ नागरिक प्रशासन की सक्रिय सहायता से विस्तृत और सुविचारित व्यवस्था की गई हैI अभ्यर्थियों को सुगम प्रक्रिया और प्रशानिक व्यवस्था द्वारा सुविधा प्रदान करने पर जोर देने के कारण रैली उत्साहजनक रहीI

रैली में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों ने अनुशासन और इमानदारी के उच्च स्तर को दिखाया जो अग्निवीर योजना मे उनके विश्वास का प्रमाण है।

अभ्यर्थियों को सुचित किया जाता है की भर्ती प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी है, जिसमें पर्याप्त जांच और संतुलन है। धोखाधड़ी या धोखाधड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है।

अभ्यर्थियों को हमारी सलाह है कि वे दलालों या एजेंटों से बचें। यदि कोई ऐसा व्यक्ति आपसे संपर्क करता है तो मामले की सूचना तुरंत हमें दें। भर्ती संगठन में हमारा आदर्श वाक्य हमेशा एक पूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी प्रणाली के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ का चयन करना रहा है।

ये भी पढ़ें : यूपी एनसीसी निदेशालय उपविजेता, कैडेट निकिता ने दिलाया स्वर्ण

ये भी पढ़े : अयोध्या में अग्निवीर टेक्निकल भर्ती रैली, 83% अभ्यर्थी हुए शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here