लखनऊ। धारदार गेंदबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच अजय कुमार (नाबाद 84) के तूफानी अर्धशतक की बदौलत इंडियन इलेवन क्रिकेट क्लब ने सीएएल टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी (आस्का) को 8 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
सीएएल टी-20 कप क्रिकेट टूर्नामेंट
लार्ड बालाजी बी ग्राउंड पर आस्का ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 118 रन का स्कोर बनाया। देवेंद्र (19) व कुणाल सिंह (38) ने पारी की शुरुआत की। इसके बाद टीम को इंडियन इलेवन के गेंदबाजों ने खासे झटके दिए।
इसके चलते अमित विश्वकर्मा (19) व संदीप पाण्डेय (15) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। इंडियन इलेवन से अनुज कुमार सिंह ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनका साथ देते हुए सौरभ यादव ने 10 रन व सूर्यव्रत प्रसाद ने 21 रन देकर 2-2 विकेट झटके।
ये भी पढ़ें : मेजबान लखनऊ ओवरऑल चैंपियन, जीते सर्वाधिक 18 स्वर्ण
मोहम्मद हाशिम को 1 विकेट मिला। जवाब में इंडियन इलेवन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13.3 ओवर में 2 विकेट पर 119 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। टीम को शुरू में ही तब झटका लगा जब सलामी बल्लेबाज मानस मात्र 6 रन बनाकर दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पवैलियन लौट गए।
उस समय टीम का स्कोर मात्र 22 रन था। इसके बाद स्कोर में महज एक रन का इजाफा और हुआ ही था कि सूर्यव्रत बिना खाता खोले पवैलियन लौट गए।
हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज अजय कुमार ने नाबाद 84 रन की आतिशी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की झोली में जीत डाल दी। अजय कुमार ने 42 गेंदों की अपनी पारी में 6 चौके व 7 छक्के भी जड़े। शिवम यादव ने 32 गेंदों पर 3 चौको से नाबाद 25 रन का योगदान किया।