अंडर-12 आयु वर्ग में नोएडा के अजय संतोष पर्वथा रेड्डी बने चैंपियन

0
425

लखनऊ। नोएडा के अजय संतोष रेड्डी ने मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस टूर्नामेंट के आयोजित अंडर-12 आयु वर्ग के मुकाबलों में पांचवें व अंतिम दौर तक अविजित रहते हुए सर्वाधिक 5 अंक के साथ चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। इसी के साथ वन्दित बंसल दूसरे, संयम श्रीवास्तव तीसरे और रक्षित शेखर द्विवेदी चौथे स्थान पर रहे।

मेकिंग द ग्रैंड मास्टर ऑनलाइन चेस

इन चारों ने नाकआउट दौर के लिए क्वालीफाई कर लिया। पांचवें और अंतिम दौर के मुकाबलों में अजय संतोष ने संयम श्रीवास्तव को, सुधीर गुप्ता ने रामानुज मिश्रा को, रक्षित शेखर ने संकल्प गुप्ता को, शाश्वत सिंह ने अथर्व थपलियाल को, वंदित बंसल ने शाश्वत त्रिपाठी को, चिन्मय पाल ने श्रेयस सिंह को हराया।

स्वजन स्वर्णकार ने श्रेयस राज को, वीर कपूर ने कुशाग्र गुप्ता को, आदित अग्रवाल ने हर्ष गुप्ता को, श्रीकांत रिधिमा गुप्ता ने श्रीकांत को, विराज खुराना ने अभिनव अग्रवाल को, प्रणव रस्तोगी ने आयुष बिष्ट को, दीपांजलि ने ऋषभ चतुर्वेदी को, निवान सदानी ने मयंक दत्ता को, मानस तिवारी ने अथर्व गोयनका को, शुभ श्रीवास्तव स्नेहांशु को, श्लोक जैन ने इशिका को हराया।

शुभ अग्रवाल ने सिद्धार्थ को, आर्यन शर्मा ने रेयांश को, सानवी शुक्ला ने रोहन कुमार को, शगुन ने रियांश चावला को, कुशल ने आराध्य को, तथा कुशल शर्मा ने आराध्य को हराया। रिधिमा मिश्रा व अक्षत के बीच एवं अभिनंदन व अभिषेक श्रीवास्तव के बीच बाजी ड्रा रही।

अंतिम दौर के बाद खिलाड़ियों की स्थिति: –

प्रथम : अजय संतोष पर्वथा रेड्डी (नोएडा) 5अंक, द्वितीय: वन्दित बंसल (अलीगढ़), तृतीय : संयम श्रीवास्तव (लखनऊ) , चतुर्थ : रक्षित शेखर द्विवेदी ( गोरखपुर), पांचवां: शुभी गुप्ता, छठां : रामानुज मिश्रा, सातवां: शाश्वत सिंह, आठवां : चिन्मय पाल, नवां : उजन स्वर्णकार ( सभी 4 अंक ), दसवां: सुरेश राज, 11वां : श्रेया सिंह, 12वां: प्रणव रस्तोगी, 13वां: आदित अग्रवाल, 14वां: वीर कपूर, 15वां: रिद्धिमा गुप्ता, 16वां: अथर्व थपलियाल, 17वां: शाश्वत त्रिपाठी, 18वां: संकल्प गुप्ता, 19वां: मानस तिवारी, 20वां: विराज खुराना, 21वां: दीपांजलि, 22वां: निवान सदानी (सभी 3 अंक)।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here