अखण्ड आर्यावर्त आर्य महासभा ने शुरू किया सनातन शक्ति केन्द्र

0
134

लखनऊ। अखण्ड आर्यावर्त आर्य त्रिदंडी महासभा ने आज यहां कपूरथला स्थित श्री हनुमान मन्दिर, पुरानी पुलिस चौकी, कपूरथला में पहला सनातन शक्ति केन्द्र का शुभारम्भ किया मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य प्रकाश चतुर्वेदी को सनातन शक्ति केंद्र प्रथम का प्रभारी नियुक्त किया गया।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी, राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रमौलि शुक्ला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरवन मिश्रा, प्रदेश महामंत्री सुनील शुक्ला, शोभा फाउंडेशन के प्रदीप जायसवाल, अंकेश सिंह चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

सनातन शक्ति केन्द्र का शुभारम्भ श्री सद्गुरू कबीर साहेब वेद वेदांग गुरूकुलम के प्रबन्धक शिवपूजन दीक्षित एवं उनके शिष्यों के गणेश स्तुति व मंत्रोंच्चारण के साथ किया गया।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि इस सनातन शक्ति केन्द्र के माध्यम से सनातन धर्म के प्रति जागरूक करने, क्षेत्र के सनातनियों की एकजुटता के साथ उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने और उनकी समस्याओं के निराकरण करने का कार्य किया जायेगा।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस केन्द्र की शुरूआत होने के साथ संगठन देश के विभिन्न हिस्सों में क्षेत्रीय स्तर पर हिन्दू धार्मिक स्थलों को सनातन शक्ति केन्द्र के रूप में स्थापित किया जायेगा।

इस मौके पर राष्ट्रीय संयोजक पंकज तिवारी ने कहा कि आज देश में जिस तरह से विभिन्न संगठन द्वारा राजनैतिक स्वार्थ के लिये सनातन समाज को जातिवाद के नाम पर तोड़ने का काम किया जा रहा है, उसे रोकने के लिये सनातन शक्ति केन्द्र बड़ी भूमिका निभायेगा।

ये भी पढ़ें : जातिवाद के नाम पर बांटने वाले संगठनों से दूर रहें सनातनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here