कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का डबल डोज़, फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर पक्की

0
78
@starstudios_

एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए जॉली की वापसी हो चुकी है। खास बात है कि कोर्ट रूम में इस बार जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने केस की पैरवी करते एक नहीं, बल्कि दोनों जॉली दिखाई देंगे।

निर्माताओं ने जॉली एलएलबी 3 फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ ही सौरभ शुक्ला की भी कमाल की कॉमिक टाइमिंग नजर आई।

बहुप्रतीक्षित जॉली एलएलबी 3 के टीजर में कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का मजेदार तड़का देखने को मिला। यह फिल्म जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट है, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

टीजर में अरशद वारसी और अक्षय कुमार के बीच कोर्टरूम में तीखी नोक-झोंक देखने को मिलती है। दोनों जॉली की खींचतान के बीच जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) परेशान नजर आते हैं।

टीजर में जज, अरशद से बोलते हैं, “आपका गुस्सा कम हुआ या नहीं?” तो वह बोलते हैं, “मैं बदल गया हूं, माय लॉर्ड!” जिसके जवाब में अक्षय तंज कसते हैं और कहते हैं कि वे असली जॉली हैं।

कोर्टरूम में दोनों जॉली के खींचतान से परेशान सौरभ शुक्ला का मजेदार डायलॉग, “हे भगवान, ये दोनों जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने आए हैं!” टीजर का हाईलाइट है, उनकी कॉमिक टाइमिंग को दिखाता है।

जॉली एलएलबी 3 में अक्षय कुमार, अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव अपनी भूमिकाओं के साथ लौट रही हैं। फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियोज, कंगड़ा टॉकीज ने किया है।

सुभाष कपूर ने न केवल निर्देशन, बल्कि फिल्म की कहानी भी लिखी है, जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित है और कॉमेडी के साथ गंभीर विषयों को पर्दे पर पेश करने के लिए तैयार है। फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 2013 में आई थी, जिसमें अरशद और दूसरी 2017 में आई थी, जिसमें अक्षय मुख्य भूमिका में थे।

इस बार दोनों का आमना-सामना दर्शकों के लिए दोगुना मनोरंजन लाने का वादा करता है। सौरभ शुक्ला की जज की भूमिका दोनों फिल्मों में दर्शकों की पसंदीदा रही है। टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है। फैंस इसे ‘कॉमेडी ब्लॉकबस्टर’ बता रहे हैं।

ये भी पढ़े : Jolly LLB 3 : टीजर 12 अगस्त को, सौरभ शुक्ला ने बताई दो जॉली की कहानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here