अलीगंज वारियर्स की जीत, युवा क्लब और लीफा क्लब का मैच ड्रा

0
46

लखनऊ। अलीगंज वारियर ने लखनऊ फुटबॉल लीग– 2024 में रविवार को फैजी द्वारा 40वें मिनट में किए एकमात्र गोल से स्काई ब्लू क्लब को 1-0 से हराया।

चौक स्टेडियम पर खेली जा रही लीग में दिन का पहला मैच युवा क्लब और लीफा क्लब के बीच 2–2 से ड्रा रहा। युवा क्लब से तुलबहादुर ने आठवें व नितीश ने 69वें मिनट में गोल दागे। लीफा क्लब राजश्व ने 28वें व अमन ने 58वें मिनट में गोल दागे।

लीग में सोमवार को यूपी पुलिस बनाम लखनऊ यूथ क्लब और डीसीए क्लब बनाम अलीगंज वारियर वॉरियर के बीच मैच होगा।

ये भी पढ़ें : लखनऊ फुटबॉल लीग : मिलानी क्लब की उम्दा जीत, डीसीए ने पिछड़ने के बाद जीता मैच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here