कामर्शियल चैलेंजर्स की जीत में चमके अम्बर प्रताप सिंह 

0
237

लखनऊ। कामर्शियल चैलेंजर्स ने एनईआर लखनऊ के इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन सिक्योरिटी हंटर्स को 2-1 से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में एनईआर स्टेडियम, ऐशबाग पर लीग कम नॉकआउट आधार पर खेले जा रहे टूर्नामेंट में सिक्योरिटी हंटर्स ने एक अन्य मैच में जीत हासिल की। दूसरी ओर ऑपरेटिंग एवेंजर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स का मैच 4- 4 से बराबरी पर छूटा।

इंटर डिपार्टमेंटल फुटसॉल टूर्नामेंट

कामर्शियल चैलेंजर्स ने टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में सिक्योरिटी हंटर्स को 2-1 से हराया। सिक्योरिटी हंटर्स ने खेल के पांचवें मिनट में प्रवीण मिश्रा द्वारा किए गोल से शुरुआती बढ़त हासिल की।

इसके बाद कामर्शियल चैलेंजर्स ने रणनीति बदलकर आक्रामक रूख अपनाया। टीम से अम्बर प्रताप सिंह ने खेल के 20वें मिनट में साथी खिलाड़ी से मिले पास पर बराबरी का गोल दागा। फिर वीबी सोनकर द्वारा 28वें मिनट में दागे गोल से कामर्शियल चैलेंजर्स ने 2-1 से बढ़त हासिल कर ली जो अंत तक कायम रही।

ये भी पढ़े : कामर्शियल चैलेंजर्स ने उद्घाटन मैच में पर्सनल वारियर्स को 6-0 से हराया

इससे पहले दिन के पहले मैच में सिक्योरिटी हंटर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स को 5-0 से हराया। सिक्योरिटी हंटर्स से प्रवीन मिश्रा ने दो गोल दागे। लाल सहाय सिंह, शैलेंद्र चौहान, इमरान को एक-एक गोल करने में सफलता मिली।

ऑपरेटिंग एवेंजर्स व ट्रैक्शन टाइगर्स के बीच खेला गया मैच 4- 4 से बराबरी पर छूटा। ट्रैक्शन टाइगर्स से दीपक ने तीन गोल किए। सरफराज को एक गोल करने में सफलता मिली।

ऑपरेटिंग एवेंजर्स से हामिद, अब्बास, अफजल व राम प्रसाद को एक-एक गोल करने में सफलता मिली। दूसरी ओर इंजीनयरिंग डेयरडेविल्स ने वॉकओवर के सहारे जीत हासिल कर पूरे अंक जुटाए। मैच में प्रतिद्वंद्वी एकाउंट विजार्ड्स टीम खेलने नहीं आयी थी।

कल का मैच (16 नवंबर) :-

  • इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स बनाम सिग्नल टावर्स (11 बजे)
  • ऑपरेटिंग एवेंजर्स बनाम एकाउंट विजार्ड्स (12 बजे)
  • कामर्शियल चैलेंजर्स बनाम इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट्स (अपराह्न 3 बजे)
  • मैकेनिकल मावरिक्स बनाम ऑपरेटिंग एवेंजर्स (अपराह्न 4 बजे)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here