यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग में खेलेगी साई लखनऊ की अमृता

0
308

लखनऊ।  साई लखनऊ की वेटलिफ्टिंग एनसीओई की प्रशिक्षु अमृता पी सोनी का चयन आगामी यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में कर लिया गया है। अमृता ने गत मार्च में हुई राष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में यूथ वर्ग की स्पर्धा में टोटल में नया रिकार्ड बनाते हुए रजत पदक जीता था।

भारतीय टीम की सात लड़कियों में से चार लखनऊ की

इस प्रदर्शन के आधार पर अमृता का चयन 81 किग्रा भार वर्ग में किया गया है। केरल के एर्नाकुलम की रहने वाली अमृता सरोजनीनगर स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के क्षेत्रीय केंद्र में दो साल से ट्रेनिंग कर रही है। इसके साथ साई लखनऊ की चार खिलाड़ी वर्ल्ड लेवल पर जलवा दिखाने को तैयार है।

ये भी पढ़े : नेशनल वेटलिफ्टिंग में साई लखनऊ की अमृता ने जीता रजत पदक

इससे पहले साई लखनऊ की तीन खिलाड़ियों का यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपयनशिप  के लिए चयन हो चुका है। साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने बताया कि नेशनल कोचिंग कैंप पटियाला में 11 मई से 11 जून तक होगा। भारतीय टीम मैक्सिको में 11 से 18 जून तक होने वाली यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी।

उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि चयनित 7 महिला खिलाड़ियों में से चार साई एनसीओई लखनऊ में ट्रेनिंग कर रही है। दूसरी ओर  वेटलिफ्टिंग एनसीओई की तीन प्रशिक्षुओं अंजली पटेल, ज्ञानेश्वरी यादव और मार्टिना देवी का चयन जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here