मोहित सूरी निर्देशित सैयारा से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने डेब्यू किया है। फिल्म की ना सिर्फ दर्शक और क्रिटिक्स बल्कि सेलेब्स ने भी खूब तारीफ की है जिसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी हैं।
मोहित सूरी से पूछा गया कि आलिया भट्ट का कैसा रिएक्शन था तो उन्होंने बताया कि, ‘हां वह थिएटर देखने गई थीं फिल्म। मैंने उन्हें ट्रायल स्क्रीनिंग में बुलाया था, लेकिन उन्होंने ना कहा। वह बोलीं कि थिएटर में जाकर देखेंगी।
थिएटर में देखने के बाद उन्होंने बहुत तारीफ की। उन्होंने दोनों एक्टर्स के नंबर भी मांगे और उनसे बात की। इसके अलावा आलिया ने सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफ की।’
मोहित ने आगे कहा, ‘उन्होंने रणबीर को फिल्म दिखाई। आलिया ने इस फिल्म को शुरू से सपोर्ट किया था क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि इसमें वही इमोशनल गहराई है जो मेरी बाकी फिल्मों में होती है। वह मेरे पूरे करियर में काफी सपोर्टिव रही हैं।’
रणबीर को लेकर मोहित ने कहा कि रणवीर ने मुझे कॉल किया और खूब तारीफ की फिल्म की। उन्होंने कहा कि अभी तुझे बहुत फिल्में बनानी है। अभी थोड़ा आराम से काम कर। एंजॉय कर।
बता दें कि आलिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 2 मैजिकल स्टार्स अनीत पड्डा और अहान पांडे का जन्म हुआ है। मुझे याद नहीं कि लास्ट टाइम मैंने किसी एक्टर को इतने प्यार से देखा है। आप दोनों ने शाइन किया है, सच्चाई के साथ। इस शानदार नाव के कैप्टन मोहित सूरी हैं और उन्होंने क्या फिल्म बनाई है। सैयारा दिल से भरी है।
ये भी पढ़े : आलिया ने ‘सैयारा’ को बताया ‘जादुई’, अनीत और अहान की जमकर की तारीफ