माँटफोर्ट इंटर कॉलेज में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित

0
15

माँटफोर्ट इंटर कॉलेज (प्राइमरी वर्ग )में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन बड़े धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर नीरज बोरा उपस्थित थे।

समारोह की शुरुआत अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़कर की गई। इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों द्वारा रंगारंग मार्च पास्ट किया गया। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ विभिन्न खेल गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों द्वारा किए गए परिश्रम की सबको भरपूर सराहना मिली।

कार्यक्रम में प्रिंसिपल ब्रदर जीनू अब्राहम द्वारा संबोधन दिया गया। जिसमें उन्होंने छात्रों को खेलकूद के महत्व के बारे में बताया। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों में सबसे पहले प्रेयर डांस का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने रंगीन और समर्पण भाव से प्रस्तुति दी।

इसके बाद रेनबो ड्रिल और चार्ली चैपलिन ड्रिल का प्रदर्शन हुआ जो छात्रों के समर्पण और अनुशासन को दर्शाता था। इसके अतिरिक्त रिले रेस कक्षा 5 के विद्यार्थियों तथा सैक रेस कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा हुई।

कक्षा 3 के बच्चों ने जुंबा तथा कक्षा 5 के विद्यार्थियों द्वारा फ्लावर ड्रिल हुई। जिसमें बच्चों ने रंग बिरंगे परिधानों में नृत्य करते हुए अपने हाथों से विभिन्न आकृतियां बनाई।

डांस ओंन द फ्लोर के द्वारा बच्चों का उत्साह देखने लायक था। कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा जय हो जीत पर समूह प्रदर्शन किया गया जो एक प्रेरणादायक और जोश से भारी प्रस्तुति थी।

ये भी पढ़ें : लक्ष्मणपुर अवध महोत्सव : सर्दी की दस्तक के साथ गर्म कपड़े व लजीज व्यंजन का क्रेज

विद्यार्थियों ने इस प्रस्तुति के माध्यम से उत्साह और राष्ट्रीय भावना का प्रदर्शन किया। समारोह के अंत में मुख्य अतिथि डॉक्टर नीरज बोरा ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस कार्यक्रम का समापन सभी बच्चों और शिक्षकों के उत्साह पूर्ण धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समग्र रूप से यह वार्षिक समारोह विद्यार्थियों के साहस प्रतिभा और अनुशासन का बेहतरीन उदाहरण था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here