लखनऊ की अनुष्का चौहान का चयन अंडर-18 बालिका बास्केटबॉल के राष्ट्रीय महिला शिविर के लिए हुआ है। वह प्रदेश से इस शिविर के लिए चयनित एकमात्र महिला खिलाड़ी हैं।
शिविर 25 अगस्त तक मध्य प्रदेश में चलेगा, जिसमें देशभर से 12 खिलाड़ी प्रशिक्षण लेंगी। इस शिविर के बाद भारतीय टीम का चयन किया जाएगा जो 26 से 30 अगस्त तक डेब्रेसेन, हंगरी में आयोजित विश्व कप में भाग लेगी।
अनुष्का चौहान को श्यामवीर सिंह प्रशिक्षण देते हैं और स्पोर्ट्स वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक आलोक कुमार शुक्ला, सचिव महर्षि दुबे और कोषाध्यक्ष प्रकाश चौबे ने समय-समय पर उसको काफी प्रोत्साहित किया है।
ये भी पढ़ें : 22वीं यूथ यूपी बास्केटबॉल चैंपियनशिप में लखनऊ की लड़कियां उपविजेता