15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराने व हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ने की अपील

0
209

लखनऊ। “कारगिल विजय दिवस” पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने हेतु सांस्कृतिक श्रद्धांजलि कार्यक्रम “वीरगाथा” का ऑनलाइन प्रसारण संस्था के फेसबुक लिंक पर किया गया।

ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल, डा.रूपल अग्रवाल तथा ट्रस्ट के स्वयं सेवको ने एक मिनट का मौन रख कारगिल युद्ध में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी हर्ष वर्धन अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना के उन सभी वीर जवानों को सलाम जिन्होंने हमारे देश के लिए लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।

कारगिल युद्ध को 22 वर्ष पूरे हो चुके है। कारगिल विजय दिवस हर हिंदुस्तानी के लिए एक बहुत ही खास दिवस है जो प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देकर भारत के शौर्य की गाथा कहता है।

इस दिन भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जो लगभग 60 दिनों तक चला और 26 जुलाई 1999 को युद्ध का अंत हुआ जिसमें भारत विजयी हुआ। कारगिल युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई
जीतने के लिए 500 से अधिक अधिकारियों और सैनिकों ने अपना बलिदान दिया और शहीद हुए।

ये भी पढ़े : आयकर विभाग की पूरी कोशिश, आयकर दाताओं को न हो कोई परेशानी 

आज का दिन उन्हीं शहीद जवानों के बलिदान का सम्मान करने का दिन है। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सभी भारतीय नागरिकों को बधाई। इस वर्ष हम आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को, महात्मा गांधी दांडी यात्रा शुरुआत दिवस से प्रारंभ किया।

आजादी के अमृत महोत्सव का अर्थ है आजादी की ऊर्जा का अमृत, स्वतंत्रता सेनानियों की स्वाधीनता का अमृत, वीर जवानों की शौर्य गाथा का अमृत, नए विचारों, नए संस्कारों का अमृत।

हमारा झंडा इसलिए नहीं फहराता क्योंकि हवा चलती है, यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस के साथ फहराता है जो उसकी रक्षा करते हुए मर जाता है। एक माँ, बहन, पिता, भाई और दोस्त ने किसी को खो दिया है, हम उन्हें वापस
नहीं पा सकते हैं लेकिन हम निश्चित उनके लिए खड़े हो सकते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

इस आजाद भारत में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट आप सभी से यह अपील करता है कि अपने अपने घर में झंडा फ़हरा कर देश की आन बान शान को सलामी दें और देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं।

“एक राष्ट्र, एक भावना, एक पहचान” इसबार 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज घर लाये और हर घर तिरंगे अभियान से जुड़ कर सभी देशवासियों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाये।

सांस्कृतिक श्रद्धांजलि ”वीरगाथा” कार्यक्रम में कमाल खान, गजल गायक, लखनऊ ने अपने देश भक्ति से ओतप्रोत गीत मेरे देश की धरती, सारे जहां से अच्छा, ऐ मेरे वतन के लोगों, ये देश है वीर जवानों का… झंडा गीत को गाकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को सांस्कृतिक श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अलका निवेदन ने किया तथा कीबोर्ड पर नवीन्द्र वर्मा ने साथ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here