नई दिल्ली। भारत की युवा महिला मुक्केबाज निवेदिता और तमन्ना ने आत्मविश्वास भरी जीत के साथ शनिवार को जार्डन की राजधानी अम्मान में जारी 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
उत्तराखंड निवासी निवेदिता ने 48 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जार्डन की बाटोल हुसैन को दोयम साबित किया। निवेदिता ने यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में जीता क्योंकि विपक्षी खिलाड़ी को उनके मुक्कों के प्रहार से बचाने के लिए रेफरी वे पहले ही दौर में मुकाबला रोक दिया।
दूसरी ओर, तमन्ना ने 50 किग्रा भार वर्ग के अंतिम-8 दौर के मुकाबले में थाईलैंड की पापादा वुत्तिचाई को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराया। अंतिम-4 दौर में जगह पक्की करने के साथ निवेदिता और हरियाणा की तमन्ना ने अपने लिए इस प्रतिष्ठित आयोजन में लगातार दूसरी बार पदक सुरक्षित कर लिया है। टूर्नामेंट के बीते संस्करण में दोनों ने रजत पदक जीता था।
शनिवार को ही सात अन्य युवा भारतीय मुक्केबाज क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे। इनमें तीन महिलाएं-रेनू (52 किग्रा), प्राची (57 किग्रा) औऱ रवीना (63 किग्रा) शामिल हैं। पुरुषों में आशीष आशीष हुड्डा (71 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), रॉकी चौधरी (80 किग्रा) और जसकरण सिंह (92 किग्रा) चैंपियनशिप के चौथे दिन एक्शन में दिखाई देंगे।
इस टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के आयु वर्ग (युवा और जूनियर) के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार की रात, जैक्सन सिंह लैशराम (70 किग्रा), देव प्रताप सिंह (75 किग्रा), ऋषभ सिंह शिखरवार (80 किग्रा) और गौरव म्हस्के (+81 किग्रा) ने अपने-अपने अंतिम-8 मुकाबलों में आरामदायक जीत के साथ जूनियर लड़कों के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
ये भी पढ़े : एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : यक्षिका और विधि की सेमीफाइनल में इंट्री
जैक्सन और देव ने क्रमशः ईरान के अमीर खज़ाईपो और जॉर्डन के अब्देल जरादत को 5-0 से हराया। दूसरी ओर, ऋषभ और गौरव ने अपने-अपने विरोधियों- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के मोहम्मद अलबरौत और राइमकुलोव एर्मेक के खिलाफ रेफरी स्टॉपिंग प्ले के आधार पर जीत के साथ अपने लिए पदक सुरक्षित कर लिया है। हरीश सैनी (63 किग्रा) को हालांकि कजाकिस्तान के अख्मेत उसेन के खिलाफ 1-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।