एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : विश्वनाथ व आनंद शानदार जीत के साथ फाइनल में 

0
232
Anand Yadav (in Red) reacts after winning the youth boys' 54kg semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Friday, March 11, 2022
Anand Yadav (in Red) reacts after winning the youth boys' 54kg semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Friday, March 11, 2022

नई दिल्ली। भारत के युवा मुक्केबाज विश्वनाथ सुरेश और आनंद यादव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जार्डन की राजधानी अम्मान में जारी 2022 एएसबीसी एशियाई युवा एवं जूनियर मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है।

भारतीय मुक्केबाजों ने इस महत्वपूर्ण महाद्वीपीय आयोजन में शुक्रवार को एक समान जीत लिया। विश्वनाथ और आनंद ने सेमीफाइनल में उजबेकिस्तान के मुक्केबाजों को हराया। हालांकि ये मुकाबले काफी रोचक रहे लेकिन बावजूद इसके भारतीय मुक्केबाजों ने अहम समय में परिणाम अपने हक में करने में सफलता हासिल की।

Vishwanath Suresh (in Blue) in action during the youth boys' 48kg semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Friday, March 11, 2022
Vishwanath Suresh (in Blue) in action during the youth boys’ 48kg semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Friday, March 11, 2022

विश्वनाथ ने जहां 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में मिरालिजोन मावलोनोव को 4-1 के विभाजित निर्णय के आधार पर हराकर अपने लिए लगातार दूसरे फाइनल में जगह सुरक्षित की वहीं रोमांचक बेंटमवेट (54 किग्रा) सेमीफाइनल में, आनंद ने अब्दुवली बुरिबोव पर 3-2 से कठिन जीत हासिल करते हुए फाइनल मुकाबले तक का रास्ता तय किया।

टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में रजत पदक जीतने वाले विश्वनाथ फाइनल में किर्गिस्तान के मुक्केबाज एर्गेशोव बेकज़त से भिड़ेंगे। बीते संस्करण के फाइनल में हार झेलने वाले विश्वनाथ अब निश्चित तौर पर अपने पदक का रंग बदलना चाहेंगे जबकि आनंद फिलीपींस के एल्जे पामिसा का सामना करेंगे।

शुक्रवार को भारत के रमन को हार मिली। रमन 51 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान के खुजानाजार नोर्तोजीव से 0-5 से हार के बाद कांस्य पदक के साथ अपने अभियान का अंत किया।

शनिवार को ही तीन और भारतीय युवा मुक्केबाज वंशज (63.5 किग्रा), दीपक (75 किग्रा), अमन सिंह बिष्ट (+92 किग्रा) अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले खेलेंगे। भारतीय मुक्केबाजों ने युवा वर्ग में 18 पदक पक्के किए हैं। इनमें महिलाओं ने 12 और पुरुषों ने छह सफलता हासिल की है।

Anand Yadav (in Red) reacts after winning the youth boys' 54kg semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Friday, March 11, 2022
Anand Yadav (in Red) reacts after winning the youth boys’ 54kg semi-final at the 2022 ASBC Asian Youth & Junior Boxing Championships in Amman, Jordan on Friday, March 11, 2022

महिलाओं के वर्ग में सात ने टूर्नामेंट में फाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया है। यह टूर्नामेंट इसिलए भी खास है क्योंकि यहां इस साल पुरुषों और महिलाओं दोनों के आयु वर्ग के युवा और जूनियर वर्ग के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं।

जूनियर लड़कों के वर्ग में, यशवर्धन सिंह और ऋषभ सिंह शिखरवार ने गुरुवार देर रात सेमीफाइनल मुकाबले में विपरीत जीत दर्ज की, जबकि पांच अन्य मुक्केबाज जयंत डागर (54 किग्रा), चेतन (57 किग्रा), जैक्सन सिंह लैशराम (70 किग्रा), देव प्रताप सिंह (75 किग्रा), गौरव म्हस्के (+80 किग्रा) को अंतिम-4 दौर के मुकाबले में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ये भी पढ़े : एशियाई युवा और जूनियर बॉक्सिंग : कृष और रवि ने फाइनल में की इंट्री 

यशवर्धन (60 किग्रा) ने कजाकिस्तान के एलेक्सी खवंतसेव को 5-0 से मात दी, जबकि ऋषभ (80 किग्रा) ने किर्गिस्तान के चोइबेकोव अजीम के खिलाफ 4-1 की करीबी जीत हासिल की।

यह इवेंट अब तक जोरदार प्रतिस्पर्धा का गवाह बना है क्योंकि इसमें भारत के अलावा, ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित 21 देशों के 352 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। फाइनल 13 और 14 मार्च को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here