लखनऊ : हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के इन्दिरा नगर कार्यालय में आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की 7वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्ष वर्धन अग्रवाल ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि “भारतीय राजनीति के युगपुरुष, असंख्य कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं हमारे प्रेरणा स्रोत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्ति का साधन नहीं, बल्कि राष्ट्र सेवा का सर्वोच्च माध्यम है।
पुण्यतिथि पर याद किए गए अटल, मोदी के नेतृत्व को बताया उनके सपनों का विस्तार
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अटल के सपनों को ‘विकसित भारत’ के संकल्प में बदलने का कार्य कर रहे हैं। अटल की दूरदृष्टि और मोदी के संकल्पबद्ध नेतृत्व ने देश को नई ऊर्जा और वैश्विक पहचान प्रदान की है।
हम सबका कर्तव्य है कि अटल के आदर्शों और मोदी के विज़न को आत्मसात कर समाज और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान दें। यही श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”
ये भी पढ़ें : नुक्कड़ नाटक में वीरों की गाथा, कारगिल शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि