A6 फिल्म पर एटली ने साझा की अपडेट, कास्टिंग को लेकर कही ये बात

0
112
साभार : गूगल

‘जवान’ में शाहरुख खान को डायरेक्ट करने के बाद एटली अब अपनी नई फिल्म में बिजी हैं, जिसका नाम फिलहाल A6 रखा गया है। इसे एटली निर्देशित करेंगे और लीड रोल में सलमान खान होंगे। एटली अभी वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जिसे वह प्रोड्यूस कर रहे हैं।

पर वह A6 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और इसे भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनाना चाहते हैं। खबर है कि एटली अपनी इस मच अवेटेड फिल्म में थलाइवा यानी रजनीकांत या फिर कमल हासन को भी लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही एक इंटरव्यू में A6 के बारे में बात की।

एक बातचीत के दौरान एटली से उनकी नई फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसे वह डायरेक्ट करेंगे, तो उन्होंने A6 के बारे में बात की। एटली ने कहा, ‘यह एक ऐसी फिल्म है, जिसमें बहुत सारा टाइम और एनर्जी लगेगी। हमने स्क्रिप्ट का काम लगभग पूरा कर लिया है और अब प्री-प्रोडक्शन चल रहा है।’

उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही भगवान की कृपा से धमाकेदार अनाउंसमेंट होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म में सलमान खान होंगे, तो एटली ने कहा, ‘बिल्कुल, मैं फिल्म की ऐसी कास्टिंग करूंगा कि सब हैरान रह जाएंगे। आप जो सोच रहे हैं, वो एकदम सही है।’

उन्होंने फिर कहा, ‘लेकिन आप वाकई हैरान रह जाएंगे। मैं बढ़ा-चढ़ाकर नहीं बोल रहा हूं, पर यह हमारे देश की सबसे गौरवपूर्ण फिल्म होगी। हम ढेर सारा आशीर्वाद चाहते हैं, बस हमारे लिए प्रार्थना करें। कास्टिंग चरम पर है और यह कुछ ही हफ्तों में होने वाली है। हम जल्द ही इस फिल्म का ऐलान करेंगे।’

सलमान की बात करें, तो वह अभी एआर मुरुगदॉस की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिजी हैं, जो ईद 2025 पर रिलीज होगी। फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं।

ये भी पढ़े : Oscars 2025 : जगह बनाने में लापता लेडीज फेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here