अयान मुखर्जी ने ‘वॉर 2’ को बताया ‘रोमांचक सफर’, ऋतिक-एनटीआर की भिड़ंत करेगी कमाल

0
88
साभार : गूगल

वॉर 2 को डायरेक्ट करने का अनुभव फिल्ममेकर अयान मुखर्जी ने साझा किया। उन्होंने इसे रोमांचक सफर बता दिया। कहा कि वह इस फिल्म से अपनी नई सोच और नया अंदाज लाना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “मेरे लिए ‘वॉर 2’ फिल्म को डायरेक्ट करना रोमांचक सफर था। ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ी की फिल्म को आगे बढ़ाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है और उसमें अपनी छाप छोड़ना और भी जरूरी हो जाता है। मैंने ‘वॉर 2’ को डायरेक्ट करने का मौका एक मजेदार अनुभव की तरह देखा है, जिसमें मैं पहली फिल्म को सम्मान दे सकूं। इसमें कुछ नया और अलग अंदाज में कर सकूं।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने कहानी पर खास ध्यान दिया। वह फिल्म में दो बड़े स्टार, ऋतिक रोशन और एनटीआर, के बीच ऐसा जबरदस्त टकराव दिखाना चाहते हैं जिसे देख दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो जाएं।

उन्होंने कहा, “हमें पहले से बनी हुई फिल्म और उसके माहौल को ध्यान में रखते हुए काम करना होता है, और फिर ऐसा कुछ नया दिखाना होता है जो फैंस को पसंद आए। एक डायरेक्टर के तौर पर मैंने पूरी ईमानदारी से इस एहसास को फिल्म में लाने की कोशिश की है।”

उन्होंने कहा कि ‘वॉर 2′ की हर चीज, कहानी, एक्शन, सीन आदि को बहुत ध्यान से तैयार किया है, ताकि दर्शकों को थियेटर में फिल्म देखने में मजा आए और एक खास अनुभव महसूस हो।

अयान मुखर्जी ने कहा, ”फिल्म में ऋतिक और एनटीआर के बीच हुए एक्शन सीन को दमदार बनाने में सबसे ज्यादा समय लगा है। यह एक ऐसी फिल्म है जो भारतीय सिनेमा की ताकत को दिखाती है, फिल्म दर्शकों को ऐसा जोश देने वाली है जैसा पहले कभी नहीं देखा गया होगा।

उन्होंने कहा, ”’वॉर 2’ सच में भारतीय सिनेमा की एक बड़ी मिसाल है, क्योंकि इसमें दो बहुत बड़े अभिनेता, ऋतिक और एनटीआर, साथ आ रहे हैं। ऐसे में फिल्म को लेकर लोगों की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।” 14 अगस्त को दुनियाभर के सिनेमाघरों में वॉर 2 रिलीज होगी।

ये भी पढ़े : अयान मुखर्जी से सुने ‘वॉर 2’ का फैक्ट: “पावरफुल और ड्रामेटिक स्टोरी”

ये भी पढ़े : ऋतिक-जूनियर एनटीआर की ‘वॉर-2’ का टीजर रिलीज : एक्शन का नया स्तर!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here