इश्क में डूबे आयुष्मान-रश्मिका, ‘थामा’ के रोमांटिक ट्रैक से छाया जादू

0
76
Credits : Social Media

थामा के धमाकेदार डांस नंबर्स के बाद अब मेकर्स एक नए मिज़ाज का तोहफ़ा लेकर आए हैं — एक दिल को छू जाने वाला इमोशनल लव गाना, “रहें ना रहें हम”।

गाने को गाया है सौम्यदीप सरकार ने, संगीत रचा है सुपरहिट म्यूज़िक डुओ सचिन–जिगर ने, और बोल लिखे हैं भावनाओं को अलफ़ाज़ देने वाले उस्ताद अमिताभ भट्टाचार्य ने।

जहां पहले रिलीज़ हुए गाने “तुम मेरे न हुए” और “दिलबर की आँखों का” ने डांस फ्लोर को हिला दिया था, “रहें ना रहें हम” प्यार, जुदाई और यादों की गहराई से भरी वो भावनाएं लेकर आता है जो सीधे दिल से टकराती हैं और रूह तक पहुंच जाती हैं। ये गाना खत्म जरूर होता है, इसका असर देर तक दिल में बना रहता है — एक साथ दर्द भी देता है और सुकून भी।

सुपरहिट संगीतकार जोड़ी सचिन–जिगर कहते हैं: “‘रहें ना रहें हम’ एक ऐसा गाना है जो दिल से निकलता है और सीधे दिल तक पहुंचता है।

हमने उस चुप्पी वाले दर्द को आवाज़ देने की कोशिश की है जो जुदाई में बस अंदर ही कहीं रह जाता है। अमिताभ के बोलों ने उस एहसास को खूबसूरती से उकेरा है और सौम्यदीप की आवाज़ ने उसे ज़िंदा कर दिया है।”

ये भी पढ़े : फैंस को भाया नोरा फतेही का डांस मूव्स, थामा का नया गाना रिलीज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here