लखनऊ। भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे खेल पिकलबॉल का विस्तार अब उत्तर प्रदेश में भी तेज़ी से हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को हुई उत्तर प्रदेश पिकलबॉल एसोसिएशन की बैठक में उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष विराज सागर दास को सर्वसम्मति से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुन लिया गया।
अरविंद शर्मा फिर बने महासचिव, नवंबर में होगी यूपी स्टेट पिकलबॉल चैंपियनशिप
वहीं अरविंद शर्मा को पुनः महासचिव नियुक्त किया गया। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित बैठक में चेयरमैन के पद पर उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दया शंकर सिंह के नाम पर सहमति बनी।
अन्य पदाधिकारियों में दिनेश चंद्र द्विवेदी (संरक्षक), सर्वेश गोयल (वाइस चेयरमैन), सुनील तुली (उपाध्यक्ष), राजीव कुमार सिंह (उपाध्यक्ष), सन्नी गुप्ता (कोषाध्यक्ष), अभिषेक दीक्षित (संयुक्त सचिव) और अंकित त्रिपाठी (एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन) शामिल हैं। वहीं, पूर्व अध्यक्ष डा. आनंद किशोर पाण्डेय को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष विराज सागर दास ने कहा कि मेरा लक्ष्य पिकलबॉल को प्रदेश में मुख्यधारा के खेलों की श्रेणी में लाना है। इसके प्रचार-प्रसार के लिए आगामी नवंबर माह में उत्तर प्रदेश स्टेट पिकलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा।
महासचिव अरविंद शर्मा ने कहा कि टेनिस, बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मिश्रण वाला यह खेल अब राज्य के कई शहरों में तेजी से प्रचलित हो रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में यह खेल लोकप्रियता के नए आयाम हासिल करेगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि यह पहल प्रदेश में पिकलबॉल के विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ें : विराज सागर दास बने लखनऊ ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष











